ताजा खबरनीमकाथाना

राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस पर नीमकाथाना जिले में आयोजित हुआ कार्यक्रम

नीमकाथाना, राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस के अवसर पर रविवार को पंचायत समिति सभागार में संगोष्ठी का आयोजन किया गया । संगोष्ठी में व्यापारियों व उपभोक्ताओं ने भाग लिया । संगोष्ठी को संबोधित करते हुए जिला रसद अधिकारी संदीप गौड़ ने उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम की जानकारी के साथ उपभोक्ताओं के अधिकारों के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की । संगोष्ठी को जनसंपर्क अधिकारी विकास चाहर ने संबोधित करते हुए बताया की ई-कॉमर्स परिवेश में, नकली ब्रांडों का जोखिम अधिक हैं । जालसाजी न केवल नकली वस्तुओं के उत्पादकों को नुकसान पहुंचाती है बल्कि यह व्यापक जनता को भी नुकसान पहुंचाती है । ऐसे में उन्होंने उपभोक्ताओं को ऑनलाइन शोपिंग व व्यापारियों को डिजिटल व्यापार करने में सजगता और सावधानी बरतने का आव्हान किया । कार्यक्रम में जिला ग्राहक पंचायत के संयोजक एडवोकेट सुनील जांगिड़ व सहसंयोजक एडवोकेट संदीप यादव, एडवोकेट राजेंद्र सैनी, प्रवर्तन निरीक्षक सुरेंद्र कुमार, छावनी गैस नीमकाथाना के नरेंद्र शर्मा मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button