झुंझुनूताजा खबरराजनीति

नई राष्ट्रीय कृषि बाजार नीति के खिलाफ जिला कलेक्ट्रेट पर विरोध प्रदर्शन

किसान महासभा ने यमुना नहर के लिए राज्य सरकार से बजट में प्रावधान करने की की मांग

झुंझुंनू भर्ती दफ्तर को युवाओं के लिए पहले की तरह भर्तियां करने की मांग सहित 20 सुत्री मांग पत्र का राष्ट्रपति के नाम जिला कलेक्टर को दिया ज्ञापन

कल 22 फरवरी को सभी ग्रामों में नई राष्ट्रीय कृषि विपणन नीति की जलायेंगे प्रतियां

झुंझुनू, आज राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम के तहत नई राष्ट्रीय कृषि बाजार नीति के विरोध में अखिल भारतीय किसान महासभा की तरफ से शहीद भगतसिंह पार्क झुंझुंनू से किसान रैली निकाल कर सामुदायिक विकास भवन के आगे से एक नंबर रोङ होते हुए किसान रैली जिला कलेक्ट्रेट पर पंहुची तथा जिला कलेक्ट्रेट के गेट के सामने विरोध प्रदर्शन किया । किसान रैली में ” नई राष्ट्रीय कृषि बाजार नीति वापस लो, एम एस पी को कानूनी गारंटी दो, स्वामीनाथन आयोग की सिफारिश अनुसार फसल की लागत का डेढ गुणा भाव तय करो, झुंझुंनू जिला में यमुना नहर के लिए राज्य सरकार बजट का प्रावधान करो, चनाना में उप तहसील व पंचायत समिति मंजूर करो, जिले की खेतङी, उदयपुरवाटी सहित सभी तहसीलों की 2022-23 की रबी फसलों के खराबे का मुआवजा दो, बिजली सुधार कानून 2023 वापस लो, 150 युनिट प्रतिमाह बिजली छूट में सोलर पैनल की बाध्यता खत्म करो,ओलावृष्टि से प्रभावित तोगङा खुर्द, कुमावास व मणास सहित तमाम ग्रामों की फसलों के नुकसान का सर्वे कर अविलंब मुआवजा दो,भैंस के दुग्ध का 80 रुपए प्रति लीटर व गाय के दुग्ध का 60 रुपए प्रति लीटर भाव तय करो, उच्च क्षमता की विद्युत लाइन के टावरों से प्रभावित खेती वाले किसानों को बाजार भाव से दुगुनी कीमत का मुआवजा दो आदि नारे लगा रहे थे । राष्ट्रपति के नाम जिला कलेक्टर को प्रतिनिधिमंडल की तरफ से बीस सुत्री मांग पत्र का ज्ञापन दिया गया । कामरेड ओमप्रकाश झारोङा की अध्यक्षता में जिला कलेक्ट्रेट पर आयोजित किसान सभा को संबोधित करते हुए अखिल भारतीय किसान महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कामरेड फूलचंद ढेवा, राष्ट्रीय सचिव कामरेड रामचंद्र कुलहरि, जिलाध्यक्ष कामरेड ओमप्रकाश झारोङा, जिला उपाध्यक्ष कामरेड इंद्राज सिंह चारावास, रामस्वरुप मणकश, राम सिंह सारी, अनिल उर्फ टोनी सरपंच खुडोत, सुरेश महला, रोतास काजला, अमर सिंह चाहर, सुबेदार मेजर मेघसिंह,रामनारायण ढेवा,सुभाष,सुबेदार बजरंग, बहादुरमल,हरीओम पिलानी, रामचंद्र खेङला, धर्मचंद घुमणसर,प्रेम सिंह नेहरा, वासुदेव शर्मा, मनफूल सिंह, शीशराम गोठवाल, विधाधर गर्सा, राजकपूर राव, सुरजभान झाझङिया,रामचंद्र राव, भगवान सिंह कोडाण, लालचंद, धनपत सिंह,मनफूल, ताराचंद,होशियार सिंह, रविंद्र पायल,जय सिंह कुलहरि, जगदीश,त्रिलोक सिंह डूडी आदि ने संबोधित किया । सभा में कल 22 फरवरी को सभी ग्रामों में नई राष्ट्रीय कृषि बाजार नीति की प्रतियां जलाने की घोषणा की गई ।

Related Articles

Back to top button