किसान महासभा का
बुहाना, सन् 1994 के समझौते के अनुसार यमुना नहर का पानी लाने हेतु बनी पुरानी डी पी आर मंजूर करने, बरसाती नदियों को पुनर्जीवित करने, ओलावृष्टि व शीत प्रकोप से नष्ट हुई रबी 2022-23 की फसलों के मुआवजे से वंचित किसानों को अतिसिघ्र मुआवजा देने की मांग को लेकर तहसील कार्यालय बुहाना के सामने जारी अनिश्चितकालीन धरना आज 9 वें दिन भी जारी रहा । आज के धरने की अध्यक्षता कामरेड रामलाल कुमावत नरांत ने की । धरने को अखिल भारतीय किसान महासभा के राष्ट्रीय सचिव कामरेड रामचंद्र कुलहरि,जिलाध्यक्ष कामरेड ओमप्रकाश झारोङा,प्रखंड बुहाना अध्यक्ष कामरेड रामकुमार यादव, कामरेड रामेश्वर मैनाना, बलबीर सावंलोद, मामन सिंह नायक,धर्मपाल बङबर, सुरेश यादव बङबर, गजेंद्र सिंह शाहपुर,दयानंद ठोठवाल, भागीरथ ढाणी भालोठ,रामलाल कुमावत,बलबीर पालोता,अनिल कुमार कई वक्ताओं ने संबोधित किया ।