झुंझुनू जिला कलेक्टर एवं एसपी को सौपा ज्ञापन
झुंझुनू, गत दिनों दिन दहाड़े खतेहपुरा ग्राम के रास्ते पर कारोबारी जयप्रकाश पर हुए जानलेवा हमले के मामले में आज माइनिंग ट्रांसपोर्ट यूनियन ने विरोध प्रदर्शन करते हुए जिला कलेक्टर को अपना ज्ञापन सौपा। ज्ञापन में बताया गया कि दिन दहाड़े खतेहपुरा ग्राम के रास्ते पर जयप्रकाश गावड़िया जो माइनिंग कारोबारी होने के साथ समाज के एक मौजिज व्यक्ति हैं, पर कुछ असामाजिक तत्वों ने अपने छुपे हुए आकाओं की व्यापारिक, सामाजिक व किसी निहायत ही व्यक्तिगत द्वेषता के चलते जानलेवा हमला कारित कर दिया था, जिससे निर्दोष जयप्रकाश गावड़िया जिन्दगी मौत के बीच अपनी लड़ाई लड़ रहे है। इस हमले में जयप्रकाश गावड़िया द्वारा अपनी सुशुप्त अवस्था में जाने से पहले हमला करने वाले अपराधियों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दी गयी थी, पर इसके बावजूद अनैतिक प्रभाव के दबाव में हाल तक पुलिस द्वारा उक्त प्रकरण में कोई ठोस कार्यवाही नहीं हुई हैं। जिससे आहत होकर माइनिंग ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन, राजस्थान द्वारा यह ज्ञापन माननीय पुलिस अधीक्षक व जिला कलेक्टर , झुंझुनूं के माध्यम से मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार को प्रेषित किया जा रहा है।
साथ ही ज्ञापन में यह भी बताया गया कि माइनिंग ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन, राजस्थान उक्त प्रकरण में अभी तक पुलिस द्वारा किसी भी तरह की कोई ठोस कार्यवाही न किये जाने से असंतुष्ट है, क्योंकि जिस तरह से पीड़ित द्वारा अभियुक्तगण के विरूद्ध नामजद रिपॉट दर्ज होने के बाद भी पुलिस द्वारा हाल तक बगले झांकने का काम किया जा रहा है उससे स्थानीय पुलिस का निहायत ही किसी अनैतिक प्रभाव के दबाव में आना स्पष्ट प्रतित हो रहा है। उक्त प्रकरण के अपराधियों को किसी भी नकारात्मक कार्यवाही के पीछे नीहित अनैतिक प्रभाव के दबाव में किसी भी अपराधी को किसी भी तरह से बचाने की कोशिश नहीं कि जावे व हमारी पुलिस को दबाव से मुक्त होकर अनुसन्धान किये जाने के लिए प्रेरित किया जावे, अन्यथा किसी भी संभावित नकारात्क नतीजे के विरोध में माइनिंग ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन, राजस्थान को भी अपराधियों को पकड़ने व झुंझुनूं शहर में न्याय व लॉ एंड आर्डर मेन्टेन करवाने के लिए हर तरफ से धरना प्रदर्शन आदि करने के लिए मजबूर होना पड़ेगा, जिसके लिए पूर्णरूप से स्थानीय प्रशासन की नाकामी ही जिम्मेदार होगी।