चुरूताजा खबर

राजकीय अस्पताल को 54 लाख रुपए की सामग्री प्रदान

विधायक कोटे से साढ़े 12 लाख रुपए और देंगे विधायक

रतनगढ़ ,[सुभाष प्रजापत] विधायक अभिनेष महर्षि ने कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए स्वास्थ्य सेवाओं के उन्नयन के लिए राजकीय अस्पताल प्रशासन को 54 लाख रुपए की सामग्री प्रदान की है। विधायक ने कहा कि इसमें डी टाईप के ऑक्सिजन सिलेंडर, कंस्लट्रेटर मशीन एवं ऑफिस के लिए फर्नीचर प्रदान किया है। इस दौरान अस्पताल प्रशासन की मांग पर विधायक महर्षि ने आंखों के ऑपरेशन में काम आने वाली आवश्यक मशीन के लिए ढ़ाई, डी फ्रीज रखने के लिए मोर्चरी कक्ष निर्माण के लिए साढ़े पांच लाख रुपए तथा सीबीसी मशीन के लिए पांच लाख रुपए विधायक कोटे से देने की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध हो, इसके लिए धन की कमी नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने कोरोना की संभावित तीसरी लहर से अपने आप व परिवार को बचाने के लिए लोगों को जागरूकता रखनी होगी तथा कोविड नियमों की पालना की जानी चाहिए। इस मौके पर डिप्टी सीएमएचओ डॉ देवकरण गुरावा, बीसीएमओ डॉ मनीष तिवाड़ी, पीएमओ डॉ राजेंद्र गौड़, वैक्सिनेशन प्रभारी डॉ महेंद्र घोड़ेला, पीएमओ कार्यालय के किशनलाल शर्मा सहित कई लोग उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button