मिशन निदेशक डाॅ समित शर्मा व अन्य अधिकारियों ने दिए निर्देश
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की आज सोमवार को हुई वीडियो कान्फ्रेंस में निदेशालय स्तर के अधिकारियों ने परिवार कल्याण, शिशु स्वास्थ्य, टीकाकरण, मातृ स्वास्थ्य, पीसीटीएस मोबाइल एप, राष्ट्रीय बहरापन नियंत्रण एवं रोकथाम कार्यक्रम सहित विभागीय योजनाओं की समीक्षा की। जिले व ब्लाॅकवार की गई समीक्षा में कम प्रगति वाले जिलों व ब्लाॅक स्तरीय अधिकारियों को स्थिति में सुधार करने के निर्देश दिए। इस दौरान विशिष्ट शासन सचिव एवं मिशन निदेशक एनएचएम डाॅ समित शर्मा ने चिकित्सा संस्थानों पर प्रसव करवाने पर जोर देते हुए कहा कि प्रसव कक्ष की स्थिति बेहतर हुई है और इसे मेंटेन रखने के निर्देश दिए। वहीं सरकारी चिकित्सा संस्थानों में प्रसव के बाद बधाई के रूप में पैसे व अन्य उपहार लेने के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश देते हुए कहा कि अभी भी ऐसी शिकायतें मिली है। उन्होंने प्रदेश के सभी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों व सीएचसी व पीएचसी के चिकित्सा अधिकारी प्रभारियों को ऐसे कार्मिकों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए। वीडियो कान्फ्रेंस में जिला स्तर से मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ अजय चैधरी, अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ लक्ष्मणसिंह ओला, पीएमओ डाॅ अशोक चैधरी, जनाना अस्पताल के प्रभारी अधिकारी डाॅ बीएल राड, जिला औषधि भंडार के प्रभारी अधिकारी डाॅ अशोक महरिया, उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ सीपी ओला व अन्य कार्मिकों ने भाग लिया।