मृतक आश्रित कर्मचारियों की
चूरू, राज्य में 20 मार्च, 2020 से लॉकडाउन की परिस्थितियों के मध्यनजर मृतक आश्रित कर्मचारियों की 30 जून, 2020 तक आयोजित की जाने वाली दो विशेष टंकण परीक्षाएं अब 30 सितम्बर, 2020 तक आयोजित की जायेगी। अतिरिक्त जिला कलक्टर एवं परीक्षा आयोजन समिति के अध्यक्ष रामरतन सौंकरिया ने बताया कि अनुकम्पात्मक नियुक्ति प्राप्त कार्मिकों को प्रथम विशेष अवसर कम्प्यूटर टंकण परीक्षा का आयोजन 30 जुलाई, 2020 को प्रातः 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक जिला मुख्यालय पर परीक्षा केन्द्र गीता मितल कैरियर फाउंडेशन, हनुमानगढी मंदिर के पास, गाजसर, चूरू में किया जायेगा। सौंकरिया ने समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि उनके अधीनस्थ कार्यालय में पदस्थापित अनुकम्पात्मक नियुक्ति प्राप्त ऎसे कार्मिक जिनकी नियुक्ति 31 दिसम्बर, 2016 से पूर्व की है एवं 30 जुलाई, 2020 को आयोजित प्रथम विशेष अवसर कम्प्यूटर टंकण परीक्षा में सम्मिलित होने वाले हैं, वे अपनी एक मूल आई.डी. यथा आधार कार्ड/ ड्राईविंग लाईसेंस/ पहचान पत्र आदि की प्रति लेकर कलेक्ट्रेट कार्यालय की स्थापना शाखा से अपने प्रवेश पत्र की प्रतिलिपि प्राप्त कर सकते हैं। मूल प्रवेश पत्र रजिस्टर्ड डाक से कार्मिकों के मूल कार्यालय में भिजवा दिये गये है। समस्त परीक्षार्थी परीक्षा के सम्मिलित होते समय एक मूल आई.डी. आवश्यक रुप से साथ लावें। उन्होंने बताया कि 30 जुलाई को प्रातः 11 बजे से 11.10 बजे तक रोल नम्बर 1 से 20 तक, प्रातः 11.30 बजे से 11.40 बजे तक रोल नम्बर 21 से 40 तक, दोपहर 12 बजे से 12.10 बजे तक रोल नम्बर 41 से 60 तक, दोपहर 12.30 बजे से 12.40 बजे तक रोल नम्बर 61 से 80 तक, दोपहर 1 बजे से 1.10 बजे तक रोल नम्बर 81 से 100 तक, दोपहर 1.30 बजे से 1.40 बजे तक रोल नम्बर 101 से 118 तक की कम्प्यूटर टंकण परीक्षा होगी।