पचेरी कलां के उमरावसिंह आर्य संस्थान में
बुहाना(सुरेंद्र डैला) पचेरी कलां के उमरावसिंह आर्य संस्थान में शुक्रवार को उमरावसिंह आर्य की 27वीं पुण्यतिथि पर हुए समारोह में प्रतिभावान छात्राओं का सम्मान किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि सिंघानिया विश्वविद्यालय चांसलर डीसी सिंघानिया थे। पूर्व विधायक श्रवण कुमार, पूर्व प्रधान हरपाल चौधरी, थानाधिकारी भरतलाल मीणा, राजकीय स्कूल प्रिसिंपल सुमित्रा स्वामी, पूर्व सरपंच ओमप्रकाश बोहरा, सीबीईईओ जगबीरसिंह यादव विशिष्ट अतिथि के रुप में मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व सरपंच बलबीरसिंह आर्य ने की। कार्यक्रम का आगाज मां सरस्वती व उमरावसिंह की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डीसी सिंघानिया ने कहा कि हम सबको मानव जीवन मिला है और हमें अच्छा मानव बनना है। आप सभी को अनुशासन में रहकर ईमानदारी से कठिन परिश्रम करते हुए अपने उज्जवल भविष्य के निर्माण का प्रयास करना चाहिए। उन्होंने विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि जीवन में सदैव बड़ा लक्ष्य रखकर आगे बढ़े। जीवन में असफलता ही सफलता की सीढ़ी है। विशिष्ट अतिथि श्रवण कुमार ने कहा कि गांवों में प्रतिभाओं की खान है। उन्हें तराशने कर आगे बढ़ाएं। संदीप यादव ने उमरावसिंह आर्य का जीवन परिचय करवाते हुए उनके जीवन से प्रेरणा लेकर आगे बढ़ने की बात कहीं। कार्यक्रम में संस्था के प्रतिभाशाली बच्चों को स्कूटी, लैपटॉप से सम्मानित किया। संचालन बजंरगलाल जांगिड़ शिवकुमार शर्मा ने किया।