झुंझुनूताजा खबरशिक्षा

पर्यावरण संरक्षण महत्वपूर्ण – अशोक

स्काउट कार्यालय में किया पौधरोपण

झुंझुनूं , राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय झुंझुनूं एवं अपना संस्थान झुंझुनूं के तत्वावधान में स्काउट गाइड कार्यालय परिसर में पौधरोपण किया गया। सी.ओ.स्काउट महेश कालावत ने बताया कि इस अवसर पर अपना संस्थान जयपुर के प्रान्त संयोजक अशोक कुमार शर्मा, भारत विकास परिषद् के मनीष अग्रवाल सतीश कुमार सहित स्काउट गाइड के विकास गुर्जर, विजय गर्वा, स्काउट सचिव रामचन्द्र मीणा सहित अनेक रोवर रेंजर उपस्थित रहे। सी.ओ.कालावत ने बताया कि कार्यालय परिसर में छायादार पौधे नीम, सीरस, शीशम, करंज, अजुर्न, गुलमोहर के साथ-साथ फलदार पौधे आम, बील, आंवला, जामुन, अनार, चीकू, बादाम, सन्तरे, मौसमी, नीम्बू, लेसवा सहित अनेक प्रकार के पौधे रोपित किये गये। इस अवसर पर अपना संस्थान के प्रान्त संयोजक अशोक कुमार शर्मा ने पर्यावरण संरक्षण को समय की महत्वता बताते हुये पंचवटी लगाने का सभी से आग्रह किया।
भारत विकास परिषद् के मनीष अग्रवाल ने जिले में अधिकाधिक पौधरोपण के लिए प्रेरित करते हुये कहा कि पौधो से ही प्राण वायु है। इस दौरान सतीश कुमार ने कहा कि भारतीय संस्कृति में पौराणिक काल से ही पौधों का विशिष्ट महत्व रहा है, जिसमें तुलसी, पीपल, बरगद, आवंला आदि को पूजा जाता था, अर्थात पेड़ों की पूजा का विज्ञान के साथ संबंध रहा है। जिले को हरा भरा बनाने के लिए अधिकाधिक पौधरोपण जरूरी है। सी.ओ.स्काउट कालावत ने बताया कि जिले में 253 इको क्लब कार्यरत है, प्रत्येक इको क्लब विद्यालय में कम से कम 40 पौधे लगाकर उसकी परवरिश करेगें। सभी का आभार भी प्रकट करते हुये कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए अपना संस्थान की पहल की सराहना की।

Related Articles

Back to top button