नीमकाथाना, आमजन की समस्याओं, परिवेदनाओं के निवारण, सुनवाई एवं त्वरित समाधान के लिए त्रिस्तरीय जनसुनवाई व्यवस्था के तहत गुरूवार को जिले की समस्त ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर ग्राम पंचायत स्तरीय जनसुनवाई शिविरों का आयोजन किया गया जिनमें ग्रामीणों से परिवेदनाएं प्राप्त कर प्रकरणों का निस्तारण किया गया। जिला कलेक्टर श्रुति भारद्वाज ने नीमकाथाना पंचायत समिति की ग्राम पंचायत बिहारीपुर में आयोजित पंचायत स्तरीय जनसुनवाई में पहुंच आमजन की समस्याओं से रूबरू होकर संबंधित अधिकारियों को निस्तारण के लिए निर्देश दिये। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए की ग्राम पंचायत स्तर पर मिलने वाली शिकायतों को संपर्क पोर्टल पर दर्ज कर निस्तारण की त्वरित कार्यवाही की जाए वहीं शिक्षा विभाग के अधिकारियों को स्कूली बच्चों की मेडिकल चेकअप करवाने के निर्देश दिए । इस दौरान अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी मुरारी शर्मा, पाटन तहसीलदार मुनेश सर्वा, खंड विकास अधिकारी रामचंद्र सैनी, नीमकाथाना तहसीलदार महेश ओला सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।