Breaking Liveझुंझुनूताजा खबरराजनीति

महात्मा ज्योतिबा फुले की जयंती पर सार्वजनिक अवकाश घोषित

नगर परिषद के वरिष्ठ सदस्य एवं जिला कांग्रेस कमेटी के सचिव प्रदीप कुमार सैनी ने बांटी मिठाई

नगर परिषद के वरिष्ठ सदस्य एवं जिला कांग्रेस कमेटी के सचिव प्रदीप कुमार सैनी ने बांटी मिठाई

झुंझुनूं, समाज सुधारक महात्मा ज्योतिबा फुले की जयंती पर सरकार ने सार्वजनिक अवकाश घोषित कर दिया है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इसकी मंजूरी दे दी है। नगर परिषद के वरिष्ठ सदस्य एवं जिला कांग्रेस कमेटी के सचिव प्रदीप कुमार सैनी ने जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को ज्ञापन प्रेषित कर सार्वजनिक अवकाश घोषित करने की मांग की गई थी। पार्षद प्रदीप सैनी ने बताया कि माली, सैनी, कुशवाह, मौर्य, शाक्य समाज के लोग महात्मा फुले को देवता की तरह मानते हैं। भारत वर्ष में पीड़ित और शोषित वर्ग को शिक्षा से जोड़ने का काम फुले दम्पति ने किया। जिससे आज हम एक नए युग में जीवन जी रहे हैं। ऐसी महान विभूति की जयंती पर सार्वजनिक अवकाश आज की आवश्यकता है। जिसपर राज्य सरकार ने सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है । सैनी ने सार्वजनिक अवकाश घोषित करने पर मुख्यमंत्री का आभार जताते हुए रोड न 3 पर मिठाई बांटकर ख़ुशी का इजहार किया।

Related Articles

Back to top button