चुरूताजा खबरराजनीति

ऐप आधारित फर्जी लोन कम्पनियों पर कार्यवाही कर आमजन को ठगी से बचाया जाये

सांसद राहुल कस्वां ने लोकसभा में उठाया मामला

चुरु, सांसद राहुल कस्वां ने कल देर रात लोकसभा में शून्यकाल के तहत्त देश में ऐप्पलीकेशन आधारित लोन कम्पनियों द्वारा आमजन के साथ किये जा रहे शोषण का मुद्दा उठाया। सांसद कस्वां ने सदन में कहा कि देश में इस समय ऐप्प आधारित लोन कम्पनियों द्वारा आये दिन आमजन के साथ शोषण से सम्बंधित खबरें आ रही हैं। इन फर्जी लोन कम्पनियों के झांसे में फंस कर देशभर के युवा एवं महिलाएं शोषण से परेशान होकर आत्महत्या तक किये जाने के प्रयास कर रहे हैं। ऐसी कम्पनियों के द्वारा लोन की उगाही हेतु लगातार लोन लेने वाले व्यक्ति के जानकारों को फ़ोन कर उनकी सामाजिक छवि को धूमिल किया जा रहा है। इन कम्पनियों द्वारा अत्यधिक ब्याज दरों पर दी जाने वाली राशि से 20 से 25 गुना तक राशि की उगाही की जा रही है। राजस्थान में एक महिला से उनके अश्लील चित्र तक ऐसी ही एक कम्पनी के कर्मचारियों के द्वारा मांगे जाने का मामला सामने आया है। इन कम्पनियों के कर्मचारियों द्वारा लोन लेने वाले व्यक्ति को झूठे मुकदमो में फंसाने की धमकी दी जा रही है और उनसे भारी भरक़म उगाही की जा रही है। डिजिटल माफियाओं के द्वारा यह एक प्रकार से डिजिटल तरीके से हफ्ता वसूली वाला गैर कानूनी कृत्य किया जा रहा है। विभिन्न राज्यों में पुलिस का सहयोग नहीं मिलने आमजन को इन माफियाओं के हाथों लूटना पड़ रहा है। अत: गृह मंत्रालय द्वारा राज्यों की पुलिस को निर्देशित किया जाये कि ऐसी शिकायतों को प्राथमिकता से लिया जाये। उन्होंने सदन के माध्यम से सरकार से अनुरोध किया कि इन फर्जी कम्पनियों पर तुरंत प्रभाव से रोक लगाई जाये। साथ ही ऐसी कम्पनियों द्वारा आमजन से निजी जानकारी एकत्रित कर मोबाइल डाटा चोरी किया जा रहा है; इस हेतु एक प्रभावी कानून निर्माण की अतिशीघ्र जरूरत है।

Related Articles

Back to top button