भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने
सीकर, भारतीय जनता पार्टी, सीकर के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को पतासा की गली स्थित पार्टी कार्यालय में भारत रत्न’ पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी की प्रथम पुण्यतिथी पर कृतज्ञ भाव से याद किया। इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि उनके दिखाये मार्ग पर चलना ही उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि है। कार्यक्रम पं. दीनदयाल उपाध्याय मण्डल के अध्यक्ष जगदीश कुमावत की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। गिरीश प्रधान ने बताया कि इस अवसर पर बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने उपस्थित होकर अटलजी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की और उनके व्यक्तित्व व कृत्तित्व को याद किया। इस दौरान बोलते हुए भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश महामंत्री मनोज बाटड़ ने कहा कि अटलजी का व्यक्तित्व हमें हर स्थिति में पार्टी के हित में काम करने की सीख देता है। आज मोदी जी देश के प्रधानमंत्री रहते हुए अटलजी के सपनों को साकार करने में लगे हुए है। देश को एकता के सूत्र में बांधे रखने के लिए अटलजी के योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। आज इस अवसर पर हमें यह संकल्प लेकर चलना चाहिए कि इस पार्टी को विस्तार देने के लिए सदस्यता अभियान में भी हम बढ़-चढ़ कर हिस्सा ले और पूरे मन से पार्टी की सेवा करें। कार्यक्रम के प्रभारी जिला मंत्री नेमीचन्द कुमावत ने कहा कि अटलजी अपने समय के सर्वाधिक लोकप्रिय नेता थे, उनको सुनने के लिए पार्टी कार्यकर्ता या आमजन ही नहीं बल्कि दूसरी पार्टी के लोग भी सुनना पसंद करते थे। कुमावत ने उन्हें उच्च कोटि का राजनेता, कवि एवं साहित्यकार बताया। उन्होंने कहा कि अटलजी ने पोकरण में परमाणु विस्फोट कर दुनिया को भारत की शक्ति से परिचित करवाया और भारत को परमाणु शक्ति सम्पन्न राष्ट्रों की पंक्ति में अग्रणी बना कर खड़ा कर दिया। उनके द्वारा संचालित योजनायें चाहे स्वर्णिम चतुर्भुज सड़क योजना हो या नदियों को जोडऩे की परिकल्पना ये अपने आप में बेमिसाल है। कार्यक्रम को महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष अनिता शर्मा, पूर्व शहर अध्यक्ष मनोहरलाल सैनी, नगर परिषद में पूर्व नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल शर्मा, भँवरलाल जांगिड़, बालकिशन जोशी ने भी संबेधित किया। श्रद्धांजलि सभा का संचालन भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के जिला सह-संयोजक गिरीश प्रधान ने किया। संचालन करते हुए उन्होंने अटलजी के जीवन पर प्रकाश डाला ।