झुंझुनूताजा खबर

पूर्व चैयरमेन सुभाष शर्मा ने लगाया फ़ोन पर धमकी देने का आरोप

नगरपालिका चेयरमैन, ईओ, पूर्व चेयरमैन और पार्षदों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में सुनाया धमकी का ऑडियो

चिड़ावा, [रमेश रामावत ] जिले के चिड़ावा कस्बे की नगरपालिका एक बार फिर से राजनितिक सुर्खियों में आ गई है कल नगरपालिका परिसर में नगरपालिका चेयरमैन, ईओ, पूर्व चेयरमैन और पार्षदों ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की। पूर्व चेयरमैन सुभाष शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में पूर्व पार्षद सुरेश पर धमकी देने का आरोप लगाया। सुभाष शर्मा ने कहा कि पूर्व पार्षद सुरेश भूकर ने शुक्रवार सुबह फोन करके उन्हें टेंडर निरस्त करने के लिए कहा और टेंडर निरस्त नहीं करने पर परिणाम भुगतने की धमकी दी । इसमें नगरपालिका चेयरमैन, ईओ, पूर्व चेयरमैन समेत पार्षदों ने एक सुर में कहा कि नगरपालिका में माहौल खराब करने की कोशिश की जा रही है. साथ ही पूर्व चेयरमैन सुभाष शर्मा ने प्रेस कांफ्रेस में एक वाइस रिकॉर्डिंग जारी कर पूर्व पार्षद सुरेश भूकर पर गंभीर आरोप लगाए। सुभाष शर्मा ने प्रेस कांफ्रेस में रिकॉर्डिंग सुनाई, इसमें पूर्व पार्षद सुरेश भूकर पर पूर्व चेयरमैन को धमकी देने का आरोप है। हालांकि पूर्व पार्षद सुरेश भूकर का इस मामले में कोई बयान सामने नहीं आया है। पूर्व चेयरमैन सुभाष शर्मा ने जन कल्याण समिति के द्वारा दिये गए धरने पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि जन कल्याण की आड़ में कुछ लोग राजनीति कर रहे हैं l इस दौरान नगरपालिका चेयरमैन मधु शर्मा ने कहा कि जन कल्याण संस्थान की ओर से किया गया आंदोलन पूरी तरह से राजनीति से प्रेरित था और जिस प्रकार टेंडर की आड़ में नगरपालिका में माहौल खराब करने की कोशिश की जा रही है, वो बर्दास्त नहीं की जाएगी जो भी आवश्यक कार्य हैं वो करवाए जा रहे हैं।नगरपालिका ईओ अनीता खींचड ने कहा कि टेंडर प्रक्रिया में पूरी तरह से पार्दशिता बरती गई, लेकिन कुछ लोग केवल नगरपालिका का माहौल खराब करना चाहते हैं, इसलिए टेंडर की प्रकिया पर सवाल उठा रहे हैं। टेंडर ऑनलाइन हुए थे, इनमें धांधली की बात ही कहां से आ गई। साथ ही पार्षद सुरेश जलिन्द्रा ने कहा कि जन कल्याण सेवा समिति की ओर से जिस प्रकार दो महिलाओं के पुतले लगाए गए, वो उनकी मानसिकता को दर्शाते हैं. हम पार्षद इसकी कड़े शब्दों में निंदा करते है। प्रेस कांफ्रेस के दौरान पार्षद मनोज महमिया, सुरेंद्र नायक, संदीप गोदारा, भूपेंद्र अरड़ावतिया, सुनील पारीक झाबर, कन्हैयालाल शर्मा, अनिल शर्मा, जगदीश प्राण, शबनम समेत ठेकेदार मौजूद रहे। वही पूर्व चैयरमेन सुभाष शर्मा ने आज फोन पर बताया कि सोमवार को जिला पुलिस अधीक्षक से मिलकर इस बारे में कम्प्लेन दर्ज करवाई जाएगी। और उनको पेन ड्राइव में ऑडियो भी देंगे। साथ ही 12 तारीख को जब जयपुर जायेगे तब डी आई जी साहब को भी इससे अवगत करवाएगे।

Related Articles

Back to top button