कांग्रेस भवन में
झुंझुनू, जिला मुख्यालय स्थित कांग्रेस भवन में पूर्व राष्ट्रपति ए.पी.जे. अब्दुल कलाम साहब की बरसी पर कांग्रेसी कार्यक्रर्ताओं एवं डॉ. एसडी चोपदार हैल्थ ऐजुकेशन सोसायटी के सदस्यों द्वारा दुआ-ऐ-मगफिरत कर उन्हें खिराजे-अकीदत पेश किया गया। डीसीसी उपाध्यक्ष एवं सोसायटी सचिव एम.डी. चोपदार ने कहा कि कलाम साहब के जीवन से हमें प्रेरणा लेनी चाहिए, उन्होंने सिखाया कि जीवन में चाहें जैसे भी परिस्थितियां क्यों न आएं पर जब आप अपने सपने को पूरा करने की ठान लेते हैं तो उन्हें पूरा करके ही रहो, उनके विचार आज भी युवा पीढ़ी को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करते हैं, कलाम साहब ने राष्ट्र को बहुत कुछ दिया था, उनको हमेशा याद किया जाएगा, मिसाईल मैन के नाम से पूरे विश्व में मशहूर हुए। इस दौरान नगर परिषद पूर्व प्रतिपक्ष नेता अली हसन परवेज (बाबू भाई) एवं एड़वोकेट इरशाद फारूकी ने कहा कि एपीजे अब्दुल कलाम साहब युवाओं के लिए प्रेरणा स्त्रोत बनें, उन्होंने कहा था कि सपने वो नहीं जो आंखे बंद करकर देखे जाएं, सपने तो वो होने चाहिए जो आपको सोने ना दें। उन्होंने कहा कि कलाम अपने व्यक्तिगत जीवन में पूरी तरह अनुशासन का पालन करने वाले थे, वे कुरान और भगवद् गीता दोनों पड़ते थे, कलाम साहब बच्चों और युवाओं के लिए आईडियल हैं। इस अवसर पर सोसायटी सदस्य यूनूस रंगरेज, सलीम गहलोत, मोहम्मद शरीफ, बिलाल चौहान पार्षद आजम भाटी, पार्षद यूनूस रहमानी, एड़वोकेट इरशाद फारूकी, असंगठित कामगार जिला अध्यक्ष चौधरी इमरान राईन मंडेªलिया, इमरान कुरैशी, तनवीर चौधरी, सनून अली, पूर्व पार्षद इदरीश रहमानी, अब्दुल लतीफ, बबलू किलानियां, मोहम्मद शरीफ, उपस्थित थे।