मंत्री ने दिया मामले को रिव्यु करवाने का आश्वासन, 826 बेरोजगारों की किस्मत है दांव पर
सादुलपुर(नीरज सैनी 2) हाई कोर्ट की एकल व डबल पीठ द्वारा वेटिंग सूचि जारी करने के आदेश के खिलाफ प्रदेश सरकार द्वारा सुप्रीम कोर्ट में एसएलपी दायर करने की खबरों के बीच आज गुरुवार को पूर्व विधायक मनोज न्यांगली ने अनेकों पीड़ित बेरोजगारों सहित सीकर पहुंचकर शिक्षा मंत्री गोविन्द सिंह डोटासरा से भेंट की है। रीट भर्ती 2016 (अंग्रेजी) की प्रथम वेटिंग सूचि जारी करवाने की मांग को लेकर शिक्षा मंत्री के आवास पर दर्जनों बेरोजगारों की उपस्थिति में करीब आधे घंटे तक मंत्रणा हुई | लिखित ज्ञापन पत्र में न्यांगली ने बेरोजगारों की पीड़ा को तथ्यात्मक रूप से शिक्षा मंत्री के सामने पेश किया | साथ ही उक्त भर्ती की प्रथम वेटिंग सूचि के संबंध में हाई कोर्ट के दोनों आदेशों को भी बिंदुवार शिक्षा मंत्री के समक्ष रखा। तथ्यों पर गौर करते हुए मंत्री डोटासरा ने उन्हें आश्वस्त किया कि शिक्षा विभाग की लीगल कमेटी ने उक्त प्रकरण में हाई कोर्ट आदेशों के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में एसएलपी दायर करने की अनुशंषा की है, फिर भी प्रस्तुत ज्ञापन में उल्लेखित तथ्यों के आधार पर इस प्रकरण में पुनः विचार जरूर किया जाएगा | यदि संबंधित विभाग की विशेषज्ञ कमेटी बेरोजगारों की मांग को उचित समझेगी तो सरकार बेरोजगारों को राहत पहुंचाने के लिए तैयार है | मुख्यमंत्री की भी यही मंशा है कि कोई भर्ती कोर्ट में ना लटकी रहे | बेरोजगारों की ओर से उर्मिला देवी,दीप्ती पूनिया,राजरत्न,संजय पूनिया,मुदित शर्मा,योगेश सोनी सहित एडवोकेट हरदीप सुन्दरिया भी प्रतिनिधि मंडल में शामिल थे |