आपदा प्रबंधन एवं सहायता विभाग के निर्देशानुसार
झुंझुनू, आपदा प्रबंधन एवं सहायता विभाग के निर्देशानुसार कोरोना संक्रमित या संदिग्ध लक्षणों वाले क्वारेंटाईन किये गये व्यक्तियों के मोबाइल में मोबाइल एप राज कोविड इन्फा आवश्यक रूप से इस्ट्राल किया जाना आवश्यक है। जिला कलक्टर उमर दीन खान ने सभी उपखण्ड मजिस्टे्रटों को निर्देश दिए हैं कि वे ऎसे लोगों क्वारेंटाईन करते समय उनके मोबाइल में यह ऎप डाउनलोड करवाकर इस्ट्राल करवायें, ताकि उनकी पूरी मॉनिटरिंग की जा सकें। उन्होंने बताया कि जिन व्यक्ति के पास एनरॉयर्ड/आईओएस आधारित मोबाइल नहीं है उनकी लोकेशन टेलिफोन कम्पनी की सहायता से टे्रस की जा रही है। जिला कलक्टर ने बताया कि क्वारेंटाईन किये गये व्यक्ति द्वारा अगर क्वारेंटाईन की जियो फेसिंग परिधी का उल्लघंन किया जाता है तो उसके खिलाफ संबंधित तहसीलदार के माध्यम से पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई जाएगी। उन्होंने सभी एसडीएम को निर्देश दिए हैं कि अपने यहां ऎसे व्यक्तियों की मॉनिटरिंग के लिए निगरानी दल का गठन करें और प्रपत्र संख्या 4 में उनकी सूचना आवश्यक रूप से भिजवायें। उन्होंने बताया कि क्वारेंटाईन के दौरान कुछ लोग जियो फैसिंग परिधी का उल्लघंन करने के साथ साथ राज्य सरकार के दिशा-निर्देशो, हिदायतों, आदेशों की भी अवेहलना कर रहे है, जिनके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।