सोशल मीडिया पर प्रश्न पत्र वायरल, सामाजिक विज्ञान और संस्कृत विषय की परीक्षा रद्द
चूरू, [सुभाष प्रजापत ] जिले में सोशल मीडिया पर एक क्वेश्चन पेपर (प्रश्न पत्र) वायरल होने के बाद सामाजिक विज्ञान और संस्कृत विषय की परीक्षा रद्द कर दी है। सामाजिक विज्ञान की परीक्षा आज दोपहर 2 बजे से होनी थी और संस्कृत विषय का पेपर 20 दिसम्बर को दोपहर 2 बजे होना था।दरअसल, 11 दिसंबर से माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, राजस्थान की 10वीं कक्षा की अर्द्धवार्षिक परीक्षा शुरू हुई है। अब तक अंग्रेजी, हिंदी, विज्ञान और गणित विषय की परीक्षा हो चुकी है। डीईओ के आदेश पर सामाजिक विज्ञान और संस्कृत की परीक्षा रद्द कर दी गई है।चूरू जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक निसार अहमद खान ने बताया- सोमवार को 10वीं कक्षा की सामाजिक विज्ञान की परीक्षा होनी थी, लेकिन पेपर सोशल मीडिया पर शेयर होने के कारण सामाजिक विज्ञान और संस्कृत की परीक्षा रद्द कर दी गई है।
जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक निसार अहमद खान ने बताया- आज शाम को जिला समान परीक्षा योजना समिति की बैठक होगी। जिसमें परीक्षा की नई डेट की घोषणा की जाएगी। उन्होंने बताया- इस मामले की जांच के लिए बीकानेर से दो अधिकारियों की टीम आई हुई है। जो मामले की गंभीरता के साथ जांच कर रही है।निसार खान ने बताया- कक्षा 9 से लेकर 12वीं कक्षा तक की अर्धवार्षिक परीक्षा समान परीक्षा योजना समिति के नेतृत्व में होते हैं। शहर की गर्ल्स बाग्ला स्कूल को इसका नोडल केंद्र बनाया गया है। उसकी प्रिंसिपल निर्मला गहलोत को नोडल केंद्र की संयोजक बनाया गया है। नोडल केंद्र ही पेपर बनाने और पेपर छपवाने का काम करता है। इसके बाद नोडल केंद्र संबंधित स्कूलों को पेपर वितरित करते हैं। संबंधित स्कूल इन पेपरों को अलमारी में लेकर रखते हैं। परीक्षा के ठीक पहले इन पेपरों को खोला जाता है।