चुरूताजा खबरशिक्षा

अर्द्धवार्षिक परीक्षा के प्रश्न पत्रों का सभी नोडल केंद्रो पर किया वितरण

चूरू, जिला समान परीक्षा चूरू की संयोजक निर्मला गहलोत ने बताया कि कक्षा 9 से 12 की अर्द्धवार्षिक परीक्षा के प्रश्न पत्रों का शुक्रवार को सभी तहसील स्तरीय नोडल केंद्रों पर वितरण किया गया। उन्होंने बताया कि बागला बालिका विद्यालय चूरू, सेठ बंशीधर जालान स्कूल रतनगढ़, रा.उ.मा.विद्यालय तारानगर, रा. उ. मा. विद्यालय राजगढ़, पी.सी.बी.स्कूल सुजानगढ़, सेठ दुलीचंद सेठिया रा. उ. मा. विद्यालय बीदासर, अंजुमन रा. उ. मा. विद्यालय सरदारशहर में जिले के 1151 विद्यालयों के प्रश्न पत्रों का वितरण किया गया। कक्षा 9 से 12 तक की 11 से 23 दिसंबर तक चलने वाली परीक्षा में जिले के करीब 162680 परीक्षार्थी भाग लेंगे। निजी विद्यालयों के पेपर नजदीकी राजकीय विद्यालय में रखे गए हैं जो परीक्षा से 40 मिनट पूर्व दिए जायेंगे।

सह संयोजक विजेन्द्र कानखेड़िया ने बताया कि इस बार पाठ्यक्रम, छात्र संख्या प्रपत्र, शुल्क भुगतान, प्रश्न पत्र पैटर्न, हिन्दी और अंग्रेजी माध्यम में एक साथ और प्रश्न पत्र वितरण सहित सभी कार्य बोर्ड पैटर्न पर वेबसाइट के माध्यम से किया गया। बोर्ड पैटर्न पर ही प्री प्रिंटेड प्रश्न पत्र प्राप्ति रसीद भी बंडल के साथ दी गई और उसी के आधार पर प्रश्न पत्र मिलान कर रसीद प्राप्त की गई। परीक्षा टाइम टेबल और प्रतिवेदन स्कूल की ईमेल पर भेज दिया गया है। जिला समान परीक्षा चूरू की वेबसाइट से भी इसे डाउनलोड किया जा सकता है। परीक्षा समाप्ति पर परीक्षा प्रतिवेदन भिजवाने के लिए कहा गया है। प्रश्न पत्र वितरण में चूरू नोडल प्रभारी अमरसिंह कस्वां, रामप्रताप बुडानिया, ओमप्रकाश सिहाग, शैलेश दायमा, प्यारेलाल, रमा शर्मा, श्रृष्टि चौहान, शशिकला शेखावत आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button