जिला कलक्टर ने राजस्व अधिकारियों की बैठक में दिए निर्देश
चूरू, जिला कलक्टर सांवर मल वर्मा ने सभी एसडीएम सहित राजस्व अधिकारियों से कहा है कि वे जिले में राजस्व प्रकरणों के निस्तारण में तेजी लाएं और राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को अंतिम छोर के व्यक्ति तक पहुंचाने का काम करें।
जिला कलक्टर सोमवार को राजीव गांधी सेवा केंद्र से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए आयोजित राजस्व अधिकारियों की बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होेंने कहा कि सरकारी भूमि पर अतिक्रमण की शिकायतों को गंभीरता से लें और निष्पक्ष व प्रभावी कार्यवाही करते हुए अतिक्रमण हटाएं।
अतिरिक्त जिला कलक्टर लोकेश गौतम ने कहा कि राजस्व प्रकरणों के समुचित एवं समयबद्ध निस्तारण के साथ-साथ राज्य सरकार की लोक कल्याणकारी फ्लैगशिप योजनाओं की समुचित मॉनीटरिंग सुनिश्चित करें ताकि सरकार की मंशा के मुताबिक पात्र एवं जरूरतमंद लोगों तक योजनाओं का लाभ पहुंच सके। राजस्व वादों के निस्तारण में तेजी लाएं और काफी समय से लंबित प्रकरणों पर विशेष ध्यान देकर उन्हें निस्तारित करें। अधिकारी अपने पास आने वाली समस्याओं व प्रकरणों का संवेदनशीलता के साथ समयबद्ध ढंग से निस्तारण सुनिश्चित करें ताकि पीड़ित आमजन को राहत मिले। दफ्तरों में लोक सेवा गारंटी एक्ट तथा सुनवाई का अधिकार अधिनियम की पालना हों। राजस्थान लोक सेवा गारंटी अधिनियम की भावना के अनुसार समयबद्ध ढंग से लोगों के काम करें। इस बाबत कार्यालयों मेें बोर्ड लगवाया जाना सुनिश्चित करें तथा रजिस्टर संधारित करवाएं। सीएमओ, मानवाधिकार आयोग एवं अन्य उच्च स्तर से आने वाले प्रकरणों का प्राथमिकता एवं गंभीरता से निस्तारण करें। संपर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों के निस्तारण के लिए नियमित मॉनीटरिंग करें।
बैठक में जिला मुख्यालय स्थित वीसी कक्ष में सीईओ रामनिवास जाट, एसडीएम राहुल सैनी, तहसीलदार धीरज झाझड़िया, सहायक निदेशक (जनसंपर्क) कुमार अजय तथा पंचायत समिति मुख्यालयों पर सभी एसडीएम, तहसीलदार आदि मौजूद रहे।