जिला कलक्टर ने राजस्व अधिकारियों की बैठक में राजस्व प्रकरणों के साथ-साथ विभिन्न विभागों की कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर दिए निर्देश
कहा- आमजन की समस्याओं का करें त्वरित समाधान
चूरू, जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने मंगलवार को जिला परिषद सभागार में राजस्व अधिकारियों की बैठक में राजस्व से जुड़े विभिन्न प्रकरणों के साथ-साथ जिले के विकास से जुड़े महत्त्वपूर्ण कार्यों, फ्लैगशिप योजनाओं के क्रियान्वयन सहित विभिन्न मसलों पर विस्तार से समीक्षा की और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। जिला कलक्टर सिहाग ने इस दौरान सभी उपखंड अधिकारियों से कहा कि राजस्व प्रकरणों का समयबद्ध निस्तारण करें और अतिक्रमण आदि के प्रकरणों को निष्पक्ष व प्रभावी ढंग से निपटाएं। राजस्व वादों के निस्तारण में तेजी लाएं और काफी समय से लंबित प्रकरणों पर विशेष ध्यान देकर उन्हें निस्तारित करें।
जिला कलक्टर ने कहा कि उपखंड अधिकारी राजस्व प्रकरणों के साथ-साथ सरकार की कल्याणकारी फ्लैगशिप योजनाओं की समुचित मॉनीटरिंग करें और देखें कि सरकार की मंशा के अनुसार समाज के अंतिम छोर के व्यक्ति तक इन योजनाओं का लाभ पहुंचे। विभिन्न योजनाओं का जिक्र करते हुए कलक्टर ने कहा कि योजनाओं का समुचित प्रचार-प्रसार करें और यह देखें कि पात्र एवं जरूरतमंद व्यक्ति वंचित नहीं रहें। जन सुनवाई व्यवस्था को लगातार बेहतर बनाएं और सुनिश्चित करें कि जन सुनवाई में आने वाले लोगों को राहत मिले। प्रत्येक ग्राम पंचायत पर मासिक जन सुनवाई हो, प्रकरण दर्ज हों और उनका समुचित निस्तारण हो। जिला कलक्टर ने इस दौरान नगर निकाय अधिकारियों को शहरी क्षेत्रों की समस्याओं को लेकर प्रभावी कार्य एवं ठोस समाधान की दिशा में काम करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने विकास अधिकारियों से कहा कि वे स्वच्छ भारत मिशन को गति देने के साथ-साथ ग्रामीण विकास की योजनाओं में क्रियान्वयन में तेजी लाएं।
जिला कलक्टर ने इस दौरान मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, पीएम किसान निधि में केवाईसी अपडेशन, भूमिहीन चिकित्सा एवं पशु चिकित्सा संस्थानों के लिए भूमि उपलब्ध करवाने, बजट घोषणाओं के लिए भूमि आवंटन, नामांतरकरण के लंबित प्रकरणों के निस्तारण, प्रशासन शहरों के संग अभियान अंतर्गत पट्टों की प्रगति, इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना, इंदिरा शहरी क्रेडिट कार्ड योजना एवं इंदिरा रसोई योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन के सत्यापन, विधवा महिलाओं के सर्वे व लाभ दिए जाने, खेल मैदान रहित विद्यालयों मेंं खेल मैदान विकास, भूमि अवाप्ति के लंबित प्रकरणों का निपटारा, बैंक शाखाओं के प्रस्ताव सहित विभिन्न बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा कर निर्देश प्रदान किए।
इस दौरान एडीएम लोकेश गौतम, सुजानगढ़ एडीएम भागीरथ साख, एसीईओ हरी राम चौहान, चूरू एसडीएम सत्यनारायण, सुजानगढ़ एसडीएम मूलचंद लूणिया, तारानगर एसडीएम सुभाष कुमार, सरदाराशहर एसडीएम विजेंद्र सिंह, बीदासर एसडीएम श्योराम वर्मा, रतनगढ़ एसडीएम अभिलाषा, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक अरविंद ओला, सीडीईओ संतोष महर्षि, चूरू आयुक्त मघराज डूडी, एसीपी मनोज गरवा, चूरू तहसीलदार धीरज झाझड़िया, सरदारशहर तहसीलदार कमलेश, डीएसओ सुरेंद्र महला, एसई पीएचईडी रामदेव पारीक, डिस्कॉम एसई के के कस्वां, एडिशनल सीएमएचओ डॉ बीएल सर्वा, अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी मोहम्मद नियाज, उद्योग महाप्रबंधक नानूराम गहनोलिया, एलडीएम अमर सिंह, सहित उपखंड अधिकारी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, विकास अधिकारी, नगर निकाय अधिकारी एवं जिला स्तरीय अधिकारीगण मौजूद थे।