खेमी शक्ति मंदिर में वृंदावन के कलाकारों द्वारा रासलीला का मंचन 15 अक्टूबर से
दुर्गा पूजा महोत्सव मे शतचंडी महायज्ञ भी होगा
झुंझुनू, श्री खेमी शक्ति मंदिर में दुर्गा पूजा महोत्सव के अवसर पर श्री श्याम श्यामा संस्था वृंदावन के प्रसिद्ध कलाकारों द्वारा रासलीला का धार्मिक आयोजन किया जाएगा। मंदिर ट्रस्ट के ट्रस्टी रमाकांत टीबड़ेवाला ने जानकारी में बताया कि 15 अक्टूबर से होने वाली दुर्गा पूजा के अवसर पर 23 अक्टूबर तक प्रति दिन रोहा ग्रुप मुंबई एवं जेजेटी मेटा स्कूल प्राइवेट लिमिटेड (संस्कार केंद्र) के सौजन्य से वृंदावन के सुप्रसिद्ध कलाकारों द्वारा भव्य रासलीला की प्रस्तुति दी जाएगी टीबड़ेवाला ने बताया कि दुर्गा पूजा महोत्सव में विद्वान पंडितों के सानिध्य में शतचंडी महायज्ञ भी किया जाएगा जिसका समय प्रातः 9 से 4 तक रहेगा।
मंदिर ट्रस्ट के सचिव श्यामसुंदर टीबड़ा एवं आनंद टीबड़ा ने बताया कि 15 अक्टूबर को प्रथम दिन कृष्ण जन्म लीला तथा 16 अक्टूबर को पूतना वध लीला 17 को काली दाह लीला 18 अक्टूबर को मीरा चरित्र 19 अक्टूबर द्रोपदी चीर हरण लीला 20 अक्टूबर को वीर अभिमन्यु लीला 21 को माखन चोरी लीला 22 अक्टूबर तुलसी शालिगराम विवाह लीला 23 अक्टूबर सुदामा चरित्र 24 अक्टूबर कंश वध लीला होगी।
रासलीला के भव्य आयोजन में बाल कृष्ण टीबड़ेवाला ओमप्रकाश केडिया इस्लामपुर, चंडी प्रसाद टीबड़ा, विश्वनाथ टीबड़ा, किशोरी लाल टीबड़ा, आत्माराम टीब़डा, सहित खेमी शक्ति मंदिर ट्रस्ट, जेजेटी यूनिवर्सिटी चुडैला एवं वेद्य विद्यालय खेमी शक्ति मंदिर से जुड़े सेवा भावी कार्यकर्ताओं का रासलीला के आयोजन की व्यवस्थाओं में सहयोग रहेगा।