डॉ. सलाऊदीन चोपदार हैल्थ ऐजुकेशन सोसायटी द्वारा
झुंझुनूं, जिला मुख्यालय स्थित आज शुक्रवार को बाकरा मोड़ रेल्वे फाटक के पास राहुल गांधी के जन्मदिवस के अवसर पर डॉ. सलाऊदीन चोपदार हैल्थ ऐजुकेशन सोसायटी द्वारा ठंडे पानी का वाटर कुलर आमजन को भैंट कर फारूक खान सोती एवं सोसासटी के सदस्यों ने फीता काटकर उद्धघाटन किया। बाकरा मोड़ क्षेत्र के लोगों ने सोसायटी सचिव एम.डी.चोपदार को अवगत करवाया कि इस ऐरिये में अधिकतर ऐसे श्रमिक एवं रेहड़ी ठेले वाले एवं राहगीर गुजरते हैं, जो कि भीष्ण गर्मी में ठंडे पानी के लिए परेशान रहते हैं, इसको देखते हुए चोपदार ने राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी के जन्म दिन पर बाकरा मौड़ क्षेत्र के लोगों को वाटर कुलर भैंट किया। इस दौरान नगर परिषद के पूर्व प्रतिपक्ष नेता अली हसन परवेज बाबू भाई, पार्षद यूनुस रहमानी, पूर्व पार्षद इदरीश रहमानी, सलीम मोती गहलोत, एडवोकेट इरशाद फारूकी, यूनुस रंगरेज, फारुख खां सोती, नत्थु खां, जावेद राईन, मुमताज रहमानी, सहित बाकरा मोड़ मौहल्लेवासी मौजूद थे।
राहुल गांधी के जन्म दिवस पर कांग्रेस भवन का हुआ उद्धघाटन – राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी के जन्मदिवस पर आज शुक्रवार को मान नगर में कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारियों ने कांग्रेस भवन का पूर्व प्रतिपक्ष नेता अली हसन परवेज बाबू भाई ने फिता काटकर उद्धघाटन कर ओलमा-ए-ईकराम से कलाम पाक की तिलावत कर राहुल गांधी के दिर्घायु स्वास्थ्य एवं उज्जवल भविष्य की कामना के लिए दुआं की गई। कांग्रेस भवन प्रभारी चौधरी ईमरान राईन ने बताया कि कांग्रेस भवन में आमजन से जुड़ी समस्याओं का निस्तारण किया जाएगा, साथ ही राज्य सरकार से जुड़ी जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी देकर संबंधित व्यक्ति को लाभ पहुंचाने का कार्य किया जाएगा। इस दौरान एम.डी.चोपदार सहित अनेक कांग्रेसी उपस्थित थे।