बिदासर, [सुभाष प्रजापत ] राज्य सरकार के निर्देशानुसार वीएनजीटी की अनुपालना में बुधवार को अधिशाषी अधिकारी सोहन लाल नायक के नेतृत्व में पालिका की गठित टीम द्वारा शहर के प्लास्टिक थोक विक्रेताओं पर छापेमारी की गई। पालिका की गठित टीम द्वारा शहर में प्रतिष्ठित जनरल स्टोरों से 01 क्विंटल 05 किलो पॉलीथीन व डिस्पोजल जब्त की गई तथा 4हजार रूपये की चालान की कार्यवाही भी की गई। अधिशाषी अधिकारी द्वारा आमजन से अपील की गई कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार प्रतिबंधित पॉलीथीन का उपयोग नही किया जावे, क्योंकि पॉलीथीन का उपयोग करने से शहर के सौन्दर्यकरण में विपरित प्रभाव पड़ता है।अधिशाषी अधिकारी सोहन लाल नायक ने आम नागरिकों / व्यवसायिकों / संस्थाओं इत्यादि से अपील कि भारत सरकार द्वारा जारी अधिसूचना में दिये गये निर्देशों की पालना सुनिश्चित करें तथा प्लास्टिक (Single Use Plastic) श्रेणी की वस्तुएँ उपयोग करता हुआ या बेचता हुआ पाया जाता है तो उसके खिलाफ उचित कानूनी कार्यवाही की जाकर चालान लगाया जावेगा तथा साथ ही आमजन से अपील की पॉलीथीन की जगह कपड़े का या बूट के थैले का उपयोग करें। अधिशाषी अधिकारी सोहन लाल नायक द्वारा बताया गया कि आगामी 03 दिवसों पर पालिका की गठित टीम द्वारा विशेष अभियान चलाया जाकर पॉलीथीन जब्ती की कार्यवाही की जावेगी। इस दौरान कार्य० सफाई निरिक्षक गिरधारी लाल, कार्यवाहक सफाई जमादार अमित, तेजपाल, फायरमैन सौरभ भाटिया, राजेन्द्र कुमार, शकील बल्खी आदि उपस्थित रहें।