रेलवे के महाप्रबंधक राजेश तिवारी से
रेल चलाओं संर्घष समिति का प्रतिनिधि मंडल जयपुर मण्डल के सलाहकार समिति के सदस्य सुरेश अग्रवाल के नेतृत्व म उत्तर-पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक राजेश तिवारी से 13 सूत्राीय मांगो को लेकर मांग पत्र सौपा। मांगपत्र पर प्रतिनिधि मंडल से विस्तार से चर्चा की गई तथा आश्वासन दिया कि ढहर का बालाजी से जयपुर प्लेटर्फाम पर कार्य पूर्ण होते ही अगस्त महिने में सीकर शेखावाटी को प्रमुख नगर¨ मुम्बई, कलकत्ता, गुहाटी, जम्मू से जोड़ा जायेगा। इसम शेखावाटी प्रवासियों व सैनिको को सीधा लाभ मिलेगा। यह जानकारी समिति के सरंक्षक विनोद नायक ने दी। इस अवसर पर प्रदीप पारीक, जे.पी.मीना, रोहिताश मीना, लव कुमार खण्डेला सहित सदस्य मौजूद रहे।