चुरूताजा खबर

लगातार दूसरे दिन बारिश, गर्मी से मिली राहत

घरों में घुसा बरसाती पानी, वार्ड सात में मकान की दीवार गिरी

चूरू, [सुभाष प्रजापत ] चूरू में मानसून के तीसरे दिन लगातार बारिश हुई। इससे लोगों को गर्मी से राहत मिली है। मगर सड़क पर एकत्रित बरसाती पानी अब लोगों के लिए परेशानी का कारण बनता जा रहा है। सोमवार देर रात बादलों की गर्जना के साथ पूरी रात हल्की बारिश का दौर जारी रहा। इसके बाद मंगलवार सुबह भी बारिश हुई। बारिश के बाद उमस हो गई। पिछले 24 घंटों में 29 एमएम बारिश दर्ज की गई है।बारिश के बाद गवर्नमेंट डीबी अस्पताल, पुराना पोस्ट
ऑफिस, नया बस स्टैंड, लोहिया कॉलेज के सामने, नेचर पार्क के सामने, सुभाष चैक, आई हॉस्पिटल के सामने,सैनिक बस्ती, जौहरी सागर के सामने, बाग्ला स्कूल के सामने,भाई जी चौक सहित मुख्य बाजारों व अन्य मार्गों पर बारिशका पानी एकत्रित हो गया। शहर के पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस
के पास वाली गली में बरसाती पानी एकत्रित होने से वहांआवागमन भी बंद हो गया है। वहीं, सुभाष चौक स्थित बागला स्कूल के सामने बरसाती पानी एकत्रित होने से स्कूल आने जाने वाले व बाजार के व्यापारियों को भी परेशानी उठानी पड़ी।वहीं, बागला स्कूल के पीछे परशुराम भवन के पास भी बरसाती पानी सड़क पर एकत्रित हो गया है, जिससे लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ती है। इसको लेकर मौहल्ले के लोग विधायक हरलाल सहारण से भी मिलकर समस्या का समाधान करवाने की मागं की है। शहर के वार्ड संख्या 7 में बारिश के कारण घीसाराम हरित के घर की दीवार गिर गई। इससे कोई बड़ी हताहत तो नहीं हुई। मौसम विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटों में 29 एमएम बारिश दर्ज की गई है।

Related Articles

Back to top button