राजीव गांधी सेवा केन्द्र में
झुंझुनूं, राजस्थान दिव्यांग सेवा संस्थान की बैठक ग्राम पंचायत चनाना के राजीव गांधी सेवा केन्द्र में आमिन भिस्ती की अध्यक्षता में हुई। बैठक में सुरेश बडसरा पंचायत समिति सदस्य ने आदर्श स्कूल चनाना में दिव्यांग छात्र व छात्राओं व दिव्यांगों के बच्चों को निशुल्क पढ़ाने की घोषणा की व आस्था बुक डिपो के प्रो. सुभाषचन्द्र द्वारा बैठक में आये सभी दिव्यांग जनो को चाय व नास्ता करवाया गया। बैठक में हरचन्द महला ने योजनाओं की जानकारी दी। इसके साथ ही संस्था के अध्यक्ष कैलाश चन्द्र ने विभिन्न योजनाओं के फार्म भरवाये। बैठक में अनाथ ममता पुत्री स्व. बुद्वराम नायक चनाना को 1100 रूपया नगद दिया गया।