झुंझुनूं, राजस्थान सरकार के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा राज्य विधान सभा में बुधवार को प्रस्तुत किया गया आम बजट सराहनीय है, जिसमें प्रत्येक वर्ग का ध्यान रखा गया है। इस बजट को यूनिक बजट कहें तो उचित रहेगा।बजट पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए टीकेएन फायर एण्ड सेफ्टी प्रशिक्षण संस्थान के चैयरमेन एवं समाजसेवी डॉ. मनोज सिंह ने बताया कि बजट में विद्युत उपभोक्ताओं को 50 यूनिट फ्री बिजली और बिल राशि में अनुदान, कर्मचारियों के लिए पेंशन शुरू करने की बात, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना की राशि प्रति परिवार 5 लाख से बढ़ाकर 10 लाख रुपये करना, 19 जिलों में 36 गर्ल्स कॉलेज खोलने की घोषणा और राजस्थान औद्योगिक सुरक्षा बल का गठन और प्रदेश के एक लाख युवाओं को रोजगार देने की घोषणा बहुत ही सराहनीय है। शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में 1000-1000 महात्मा गांघी इंग्लिश मीडियम स्कूल और झुंझुनूं जिले के संदर्भ में झुंझुनूं में मेडिकल कॉलेज के लिए 80.50 करोड़ रुपये का आवंटन किया जाना बड़ी बात है।