चुरूताजा खबर

राजस्थान देश का पहला राज्य, जहां इतनी राहत एक साथ – रेहाना रियाज

राजस्थान राज्य महिला आयोग अध्यक्ष रेहाना रियाज ने पीथीसर में महंगाई राहत कैंप एवं प्रशासन गांवों के संग अभियान शिविर का किया निरीक्षण,

कहा- नर को नारायण मानकर सेवा कर रही है राज्य सरकार

चूरू, राजस्थान राज्य महिला आयोग अध्यक्ष रेहाना रियाज ने शनिवार को पीथीसर गांव में हुए महंगाई राहत कैंप एवं प्रशासन गांवों के संग अभियान शिविर का निरीक्षण किया। उन्होंने इस दौरान लाभार्थियों को मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड प्रदान किए और ग्रामीणों से सरकार की योजनाओं को लेकर संवाद किया। इस दौरान महिला आयोग अध्यक्ष ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के संवेदनशील एवं कुशल नेतृत्व में राज्य सरकार नर को नारायण मानकर सेवा का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत प्रदेश के लाखों-करोड़ों बुजुर्गों के लिए श्रवण कुमार बनकर काम कर रहे हैं। राजस्थान देश का पहला राज्य है जहां इतनी राहत एक साथ मिल रही है। आज राज्य में 25 लाख रुपए तक का इलाज निःशुल्क है, पांच सौ रुपए में सिलेंडर देने की व्यवस्था की गई है। 100 यूनिट घरेलू बिजली मुफ्त मिल रही है। किसानों को भी निःशुल्क बिजली दी जा रही है। राज्य सरकार की ओर से इतनी योजनाएं संचालित की जा रही है कि यह पूरी दुनिया में एक मिसाल है। मुख्यमंत्री एक संवेदनशील अभिभावक की तरह व्यवहार करते हुए राज्य की जनता का पूरा खयाल रख रहे हैं। उन्होंने कहा कि किसानों को मजबूत करने के लिए सरकार ने करोड़ों के ऋण माफ किए हैं तथा निःशुल्क बिजली दी जा रही है। उन्होंने मुख्यमंत्री को युगपुरुष और महान व्यक्तित्व का धनी बताते हुए कहा कि इस तरह से आमजन के लिए सोचना, योजना बनाना और लोगों को लाभान्वित करना अपने आप में एक मिसाल है। इस मौके पर उन्होंने प्रशासन गांवों के संग शिविर में विभिन्न विभागों के काउंटर का निरीक्षण किया और आवश्यक निर्देश दिए। रियाज ने कहा कि जो काम हो सकने संभव हैं, उनमें किसी प्रकार का विलंब नहीं होना चाहिए।

इस दौरान ग्रामीणों ने बालरासर आथूणा के स्कूल में विज्ञान संकाय खुलवाने, पीथीसर के शहीद हवलदार इलाहीबक्स राउमावि में भौतिक संसाधन उपलब्ध करवाने तथा हिंदी का वरिष्ठ अध्यापक लगवाने का अनुरोध किया, जिस पर महिला आयोग अध्यक्ष ने शिक्षा मंत्री डॉ बीडी कल्ला और राज्य मंत्री जाहिदा हिना को दूरभाष पर इन समस्याओं के निवारण के लिए कहा।

इस दौरान महिला आयोग अध्यक्ष ने ग्रामीणों के ध्यानाकर्षण पर कब्रिस्तान के पास एक ट्रांसमीटर लगाने तथा लटके हुए 11 केवी लाइन के तारों को ऊंचा करवाने के निर्देश विद्युत निगम के सहायक अभियंता को दिए। शिविर प्रभारी उपखंड अधिकारी उगम सिंह राजपुरोहित ने शिविर की उपलब्धियों के बारे में जानकारी प्रदान की। इस दौरान महिला आयोग अध्यक्ष ने मंजू, जमीला बानो सहित लाभार्थियों को मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड प्रदान किए और दिए जा रहे लाभ के बारे में उनसे चर्चा की।

इस दौरान बीडीओ शर्मिला छल्लाणी, तहसीलदार धीरज झाझड़िया, सहायक निदेशक (जनसंपर्क) कुमार अजय, नायब तहसीलदार महेंद्र गहलोत, हसन रियाज चिश्ती, हेमंत सिहाग, विकास मील, जंगशेर खां, आरिफ खां पीथीसर, शेर खान मलकान, मुबारिक भाटी, सिराज जोइया, अब्बास अगवाण, महिला अधिकारिता सुपरवाइजर कृष्णा सहित अधिकारी, जनप्रतिनिधिगण मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button