ताजा खबरसीकर

राजस्थान की साक्षी शुक्ला को मैन ऑफ द मैच का जम्बो अवार्ड मिला

9वीं हॉकी इण्डिया सब जूनियर बालिका नेशनल प्रतियोगिता

हॉकी राजस्थान द्वारा पालवास रोड, सीकर स्थित प्रिंस एकेडमी सीबीएसई स्कूल में आयोजित हो रही 9वीं हॉकी इण्डिया सब जूनियर बालिका नेशनल प्रतियोगिता के चौथे दिन 6 मैच खेले गये। पहले मैच में पटियाला ने बंगाल को 17-0 से पराजित किया। कर्णप्रीत ने 9 गोल दागकर मैन ऑफ द मैच का जम्बो अवार्ड जीता। दूसरे मैच में मुम्बई ने गोवा को 2-0 से पराजित किया। दिव्या को मैन ऑफ द मैच का जम्बो अवार्ड मिला। तीसरे मैच में मध्य भारत ने उत्तराखंड को 5-2 से हराया। स्नेहा पटेल को मैन ऑफ द मैच का जम्बो अवार्ड मिला। चौथे मैच में साई गुजरात ने विदर्भ को 4-1 से पराजित किया। रजवती को मैन ऑफ द मैच का जम्बो अवार्ड मिला। पाँचवें मैच में गुजरात ने पुडुचेरी को 9-0 से पराजित किया। ज्योति दिवाकर को मैन ऑफ द मैच का जम्बो अवार्ड मिला। छठे मैच में राजस्थान ने मुम्बई को 5-0 से पराजित किया। राजस्थान की टीम से रंजना भारद्वाज ने 2, साक्षी शुक्ला ने 1, ऊषा कुमारी ने 1 एवं चित्राणी दास ने 1 गोल दागा। राजस्थान की साक्षी शुक्ला को मैन ऑफ द मैच का जम्बो अवार्ड मिला। अर्जुन अवार्डी एवं इंडिया ओलंपिक हॉकी टीम के पूर्व खिलाड़ी देवेश चौहान एवं द्रोणाचार्य अवार्डी, जूनियर इंडिया वूमन हॉकी कोच नरेन्द्र सैनी एवं दिल्ली के कार्डियक सर्जन डा. समीर धींगड़ा खिलाडिय़ों की हौसला अफजाई के लिए प्रतियोगिता स्थल पर पहुंचे।

Related Articles

Back to top button