ताजा खबरसीकर

राजस्थान मिशन 2023 अभियान का शुभारंभ एक सितम्बर को

औद्योगिक संगठनों के प्रतिनिधि, स्वयं सेवी संस्थाएं, व्यापारिक संगठन के साथ परामर्श शिविर का होगा आयोजन

सीकर, जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र की महाप्रबंधक विकास सिहाग ने बताया कि राज्य सरकार प्रदेश के चहुंमुखी विकास एवं प्रदेशवासियों की खुशहाली एवं उन्हें सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने के लिए संकल्पद्ध है। सरकार का प्रयास है कि राजस्थान वर्ष 2030 तक देश का अग्रणी राज्य बने। इस के लिए राज्य सरकार द्वारा राज्य के लिए विजन दस्तावेज 2030 तैयार करने का निर्णय लिया गया है। इस दस्तावेज में प्रदेश में प्रबुद्धजनों, विषयज्ञों, हितधारकों, युवाओं एवं समाज के सभी वर्गों के सुझाव एवं प्रदेशवासियों की आकांक्षाओं व अपेक्षाओं को सम्मिलित करते हुए राज्य का विजन दस्तावेज 2030 तैयार किया जाना है। इस उद्देश्य से राज्य में राजस्थान मिशन 2030 अभियान 15 अगस्त से 30 सितम्बर 2023 की अवधि में संचालित किया जाएगा।

महाप्रबंधक सिहाग ने बताया कि सीकर संभाग मुख्यालय पर एक सितम्बर को प्रात: 11 बजे से सामुदायिक भवन, औद्योगिक क्षेत्र में परामर्श शिविर का आयोजन किया जायेगा। शिविर में औद्योगिक संगठनों के प्रतिनिधि, स्वयं सेवी संस्थाएं, व्यापारिक संगठन, प्रख्यात उद्यमी , चार्टेड अकाउण्टेंट, कर सलाहकार, व्यापार यूनियन, खान मालिक एवं खनिज आधारित उद्योगों के प्रतिनिधि एवं परिवहन यूनियन के प्रतिनिधियों द्वारा भाग लिया जायेगा।

Related Articles

Back to top button