झुंझुनूताजा खबर

राजस्थान सरकार आर्थिक आपातकाल में – राजेंद्र राठौड़

झुंझुनू में भाजपा की प्रेस वार्ता आयोजित

आज शनिवार को भाजपा के विधानसभा में उप नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में वर्तमान राजस्थान सरकार की खिचाई करते हुए कहा कि सरकार ने 4 दिन पहले ही अपना बजट 27 हजार करोड़ के घाटे का पेश किया है जिसमे कांग्रेस के जन घोषणा पत्र में किए गए वायदों की छाया तक भी दिखाई नहीं दी है। किसानों की ऋण माफी के संबंध में वित्तीय संसाधन जुटाने के लिए कोई प्रावधान नहीं किए गए हैं इसी प्रकार बेरोजगारों को 35 सो रुपए मासिक भत्ते के प्रावधान पर भी बजट में कुछ नहीं कहा गया है। वहीं विधानसभा में यह बात स्पष्ट हो चुकी है कि किसानों के दो लाख तक के कर्ज माफ करने की बात में अब राजस्थान सरकार कह रही है कि समनव्य समिति बनाई जा रही है और उसके बाद केंद्र सरकार से बात करेगी। वहीं खातों का अप लेखन का कार्य अभी तक नहीं हुआ जिसके कारण से किसान ऋण माफ़ी की योजनाओ का लाभ लेने से वंचित रह गया सिर्फ प्रमाण पत्र हैं किसानों को पकड़ा दिए गए। प्रदेश में सारे विकास कार्य ठप पड़े हैं, केंद्र सरकार के अनेकों कार्यों को रोकने का काम प्रदेश सरकार ने किया है। उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार आर्थिक आपातकाल में फंसती जा रही है। वहीं शेखावाटी की कानून व्यवस्था पर बात करते हुए कहा कि क्षेत्र में कॉन्ट्रैक्ट किलिंग, थाने कचहरी की नीलामी एवं महिलाओं की खुलेआम मंडी लगाई जा रही है। सरदारशहर में दलित व्यक्ति को पुलिस ने पीट-पीटकर मार डाला पूरा पुलिस तंत्र बेखौफ हो चुका है और बजरी माफियाओं की गिरफ्त में है। वहीं सरकार के मंत्री कह रहे हैं कि नौकरशाही उनकी बात नहीं सुन रही है। पिछली बार से केंद्र सरकार ने राजस्थान को बजट में 1411 करोड रुपए अधिक देने का प्रावधान किया है। वहीं उदयपुरवाटी में बाबूलाल सैनी आत्महत्या प्रकरण के मामले में उन्होंने कहा कि बिना कानूनी कार्रवाई पूरी किये ही अतिक्रमण हटाने सरकार के व्यक्ति चले जाते हैं वहीं कांग्रेस के लोग ही अपनी सरकार के खिलाफ धरने पर बैठे हैं। उप नेता प्रतिपक्ष ने कांग्रेस के ऊपर तंज कसते हुए कहा कि पहले राहुल गांधी अचानक छुट्टी चले जाते थे अब स्थाई छुट्टी पर जा रहे हैं। एक महीने से कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष की कुर्सी खाली है जिससे कहा जा सकता है कि कांग्रेस पार्टी संज्ञा शून्य हो गई है। प्रेस कॉन्फ्रेंस में सांसद नरेंद्र कुमार, विश्वम्भर पूनिया, राजेश बाबल सहित अन्य भाजपा के पदाधिकारी भी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button