झुंझुनूताजा खबरशिक्षा

राजस्थान स्कूल परिषद ने उपनिदेशक उर्मिला चौधरी को बनाया झुन्झुनू जिला प्रभारी

झुंझुनू, राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद प्रदेश के राजकीय विद्यालयों में शैक्षिक व भौतिक विकास व गुणवत्ता सुधार के लिए काम करती है। परिषद द्वारा स्टार प्रोजेक्ट्स सही अनेक योजनाएं चलाई जा रही हैं। वर्तमान में शिक्षा सचिव के निर्देशन में मिशन स्टार्ट व गुड टच बेड टच जैसे नवाचारों को भी प्रमुखता से शुरू किया गया है। समग्र शिक्षा की इन गतिविधियों व योजनाओं के जिलों में प्रभावी क्रियान्वयन व उनकी प्रगति को गति प्रदान करने,मोनिटरिंग व सम्बलन प्रदान करने के लिए सभी जिलों में परिषद स्तर से अधिकारियों को जिला प्रभारी बनाया जाता है। गुरुवार को राज्य परियोजना निदेशक डॉ टी शुभमंगला ने जिला प्रभारियों की नियुक्ति की है जिसमें उपनिदेशक उर्मिला चौधरी को झुन्झुनू जिले का प्रभारी बनाया गया है।

वर्जन
मुझे शिक्षा क्षेत्र में अग्रणी जिले झुन्झुनू की जिम्मेदारी दी गयी है। मैं जिले के सभी शिक्षा अधिकारियों से समन्वय स्थापित करते हुए प्रोजेक्ट की सभी गतिविधियों में जिले को श्रेष्ठ पायदान पर रखने का प्रयास करूंगी।

उर्मिला चौधरी
उपनिदेशक
राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद
जयपुर

Related Articles

Back to top button