चुरूताजा खबर

राजस्थान राज्य महिला आयोग अध्यक्ष ने डीबी अस्पताल की अव्यवस्थाओं पर जताई नाराजगी

राजस्थान राज्य महिला आयोग अध्यक्ष रेहाना रियाज ने डीबी अस्पताल का किया निरीक्षण

चूरू, राजस्थान राज्य महिला आयोग अध्यक्ष रेहाना रियाज ने गुरुवार को मेडिकल कॉलेज से संबद्ध डीबी जनरल जिला अस्पताल का निरीक्षण कर अस्पताल में व्याप्त अव्यवस्थाओं पर नाराजगी जाहिर करते हुए दस दिन में व्यवस्थाओं के सुधार के निर्देश दिए और कहा कि अस्पताल में आने वाले रोगियों की सरकार की ओर से देय सुविधाओं, सेवाओं और योजनाओं का भरपूर लाभ मिलना चाहिए। निरीक्षण के दौरान शौचालयों की साफ-सफाई नहीं होने, बायो मेडिकल वेस्ट अव्यवस्थित फेंके जाने, अस्पताल परिसर में गाय-सांड आदि के घुसकर बायो मेडिकल वेस्ट खाने आदि पर गहरा असंतोष व्यक्त किया और अस्पताल अधीक्षक डॉ हनुमान जयपाल से कहा कि वे तत्काल व्यवस्थाओं में सुधार करें। उन्होंने अधीक्षक से कहा कि सोनोग्राफी के लिए कोई समुचित व्यवस्था नहीं है और रोगियों को दो-दो माह तक की डेट दी जा रही है, जो अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है। सोनोग्राफी कक्ष में डॉक्टर के नहीं मिलने पर उन्होंने असंतोष जताया और कहा कि यदि एक व्यक्ति छुट्टी पर है तो दूसरे डॉक्टर को लगाया जाए लेकिन आने वाले रोगियों को परेशानी नहीं होनी चाहिए। यह सुनिश्चित करें कि डॉक्टर सीट पर मिलें। डॉक्टरों का रोस्टर सिस्टम ठीक करें। उन्होंने सफाई व्यवस्था को लेकर कहा कि एक-दूसरे पर पल्ला झाड़ने की बजाय जिम्मेदारी से काम करें और व्यवस्थाओं को दुरुस्त करें।

महिला आयोग अध्यक्ष ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत राज्य में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर अत्यंत गंभीरता से काम कर रहे हैं और इस पर अकूत खर्च किया जा रहा है। ऎसे में लोगों को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं और सुविधाओं का लाभ मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि चिकित्सा सेवाओं में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। दस दिन बाद वे स्वयं दोबारा निरीक्षण करेंगी, यदि व्यवस्थाओं में सुधार नहीं पाया गया तो लापरवाहों पर कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि सरकारी अस्पतालों में गरीब एवं जरूरतमंद तबके के लोग इलाज के लिए आते हैं, उन्हें एक बेहतर एवं संवेदनशील व्यवस्था मिलनी चाहिए। ट्रोमा सेंटर के बाहर एकत्र गंदे पानी पर भी महिला आयोग अध्यक्ष ने नाराजगी जाहिर की। उन्होंने कहा कि लेबर रूम में प्रसूताओं के परिजनों से किसी प्रकार की राशि लिए जाने की शिकायत नहीं आनी चाहिए।

इस दौरान पूर्व प्रधान रणजीत सातड़ा, राधेश्याम चोटिया, जिला वक्फ कमेटी के सरपरस्त जमील चौहान, रामनिवास सहारण, लालचंद सैनी, पार्षद दीपिका सोनी, अबरार खान, सुबोध मासूम, महेश मिश्रा, रमजान खान, हेमंत सिहाग, विकास मील, अरविंद भामासी, शकील कुरैशी, शराकत अली रतननगर आदि भी मौजूद थे। राजस्थान राज्य महिला आयोग अध्यक्ष रेहाना रियाज ने गुरुवार को घांघू के भजन गायक चुन्नीलाल जांगिड़, बास जसवंतपुरा के भैराराम भाखर तथा दांदू के रामेश्वर सिहाग के निधन पर उनके घर जाकर संवेदना व्यक्त की तथा परिजनों को सांत्वना दी। इस दौरान रामनिवास सहारण, महावीर नेहरा, लालचंद सैनी, रामदेव बेरवाल, बीरबल नोखवाल, सत्यनारायण जांगिड़, श्रवण भाखर, सुरेंद्र भाखर, सतवीर सिहाग, लीलाधर सिहाग, महावीर जांगिड़, राम अवतार जांगिड़, महादेव जांगिड़, राजेश जांगिड़, अनिल बाडेट, भंवर लाल, चिमन लाल आदि मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button