सीबीईओ को
दांतारामगढ़, [प्रदीप सैनी ] राजस्थान शिक्षक संघ (शेखावत) के प्रान्तीय आह्वान पर गुरुवार को उपशाखा दांतारामगढ़ ने ब्लॉक मंत्री नेमीचन्द विश्राम के नेतृत्व में शिक्षकों की 17 सूत्रीय मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम सीबीईओ नानूराम जाट को ज्ञापन सौंपा गया। उपशाखा मंत्री नेमीचन्द विश्राम ने ज्ञापन के माध्यम से बताया कि शिक्षकों के लिए स्थाई स्थानान्तरण नीति बनाकर स्थानांतरण प्रक्रिया तुरंत शुरू करने, सभी संवर्गों की डीपीसी 15 अगस्त तक पूर्ण करने, उप प्रधानाचार्य के पद सृजित कर उन्हें 50 प्रतिशत विभागीय सीधी भर्ती से भरने, पीडी मद का बजट एक मुश्त जारी करने सभी संवर्गों में संतुलन बनाने के लिए मंत्रालयिक संवर्ग की तरह 25 वर्ष की सेवा के पश्चात प्रथम नियुक्ति तिथि से वरिष्ठता के आधार पर पदोन्नति देने, समकक्ष शिक्षकों की पदोन्नति उपरांत निश्चित समयावधि में पदोन्नति सुनिश्चित कर सामाजिक, वाणिज्य, कृषि आदि विषयों में स्नातक अध्यापकों को न्याय प्रदान करने सहित 17 सूत्रीय मांगो को लेकर ज्ञापन सौपा गया। सरकार अगर मांगों पर सकारात्मक रूख नहीं अपनाती है तो संगठन को पूरे प्रदेश में बड़े आंदोलन का फ़ैसला लेना पड़ेगा जिसकी समस्त जिम्मेदारी सरकार की होगी। ज्ञापन देने वालों में बसन्त कुमार शर्मा, जगदीश वर्मा, राजेन्द्र मीणा, श्रीराम चौधरी, उत्तमसिंह शेखावत, सुनिता व सुरेन्द्र सिंह आदि शिक्षक उपस्थित थे।