खेलकूदचुरूताजा खबर

राजस्थान बनाएगा इतिहास, मील का पत्थर बनेंगे ग्रामीण ओलंपिक खेल – सुथार

ब्लॉक स्तरीय स्पर्धाओं का समापन

चूरू, चार दिनों से चल रही राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल प्रतियोगिताओं के ब्लॉक स्तरीय स्पर्धाओं का गुरुवार को समापन हुआ। यहां जिला खेल स्टेडियम में ब्लॉक स्तरीय राजीव गांधी ग्रामीण ओलम्पिक खेल के समापन पर अतिथियों ने विजेताओं व उप विजेताओं को मैडल व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। स्टेडियम में शांति देवी बुडानिया की अध्यक्षता में हुए कार्यक्रम में एसडीएम सत्यनारायण सुथार ने कहा कि राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल के माध्यम से राजस्थान इतिहास बना रहा है। आने वाले समय में ये खिलाड़ी इतिहास रचेंगे और ग्रामीण ओलंपिक खेल मील का पत्थर बनेंगे। उन्होंने कहा कि खेल हमारे जीवन का आधार है। खेल खेलने की कोई उम्र नहीं होती है। खेल से स्वास्थ्य में सुधार रहता है।

मुख्य अतिथि भामाशाह जितेन्द्र बाबल ने कहा कि पद्मश्री विजेता व सादुलपुर विधायक कृष्णा पूनिया, मुख्य खेल अधिकारी व द्रोणाचार्य अवार्ड से सम्मानित कोच वीरेन्द्र पूनिया की पहल से खेलों के माध्यम से राज्य में ऎसी प्रतियोगिता आयोजन हुआ है, यह हमारे लिए गर्व की बात है। ऎसे खेलों के माध्यम से हमारे ग्रामीण क्षेत्रों के युवा देश व विश्व में शेखावाटी का नाम रोशन कर सकते हैं। शेखावाटी में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है। सिर्फ इन खिलाड़ियों को प्रोत्साहन करना जरूरी है। खिलाड़ियों को सही मार्गदर्शन मिलता रहना चाहिए जिससे ये खिलाड़ी आगे जाकर अपनी पहचान बना सकें।

प्रधान दीपचन्द राहड़ ने कहा कि खेल में हार को दिल पर न लें और जीत का गुमान न करें। खिलाड़ी को सिर्फ अपने खेल में ध्यान देना चाहिए जिससे उसका खेल स्तर उंचा उठ सके। वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक रामसिंह सिहाग ने आयोजकीय जानकारी दी और बताया कि ब्लॉक स्तर पर जीते हुई टीमें जिला स्तर पर भाग लेंगी। इस अवसर पर विकास अधिकारी सन्त कुमार मीणा, तहसीलदार धीरज झाझड़िया, हसन रियाज चिश्ती, रामसिंह सिहाग, नायब तहसीलदार महेन्द्र गहलोत, खेल अधिकारी सरस्वती मुण्डे, राजेन्द्र बुडानिया, रामरतन सिहाग, रामनिवास कड़वासरा, समाजसेवी दयाराम कस्वां, समाजसेवी रणजीत कड़वासरा आदि ने अपने विचार व्यक्त किये। सीबीईओ ओमदत्त सहारण ने बताया कि पुरूष वर्ग कब्बडी में रायपुरिया, स्मेसिंग वॉलीबाल में बूंटिया, शूटिंग वॉलीबाल में इन्द्रपुरा, क्रिकेट में जोड़ी, हॉकी में बालरासर, महिला वर्ग वालीबॉल में कड़वासर, कब्बडी में कड़वासर, खो-खो में जोड़ी व क्रिकेट में बीनासर आदि गावों की टीमें विजेता रही। कार्यक्रम में एसीबीईओ खालिद तुगलक, आरपी विनय सोनी व आरपी देवेन्द्र राहड़ आदि ने आयोजिकीय भूमिका निभाई। संचालन शिशुपाल बुडानिया व शफी मोहम्मद गांधी ने संयुक्त रूप से किया। इस दौरान वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक रामसिंह सिहाग, सुरेंद्र पुनिया, महेंद्र ढाका, मंजू कस्वां, शारदा बेनीवाल, अनुराग फगेड़िया, राजकला, राजकवंर, ओमान सिंह, दयानंद बुरड़क, आमिर खान, पुनरास सरपंच महावीरनाथ, चन्द्रभान बुडानिया आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button