ताजा खबरसीकर

राजीव गांधी युवा वालिन्टियर्स को दी राज्य सरकार की योजनाओं की जानकारी

सीकर, आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग द्वारा राजीव गांधी युवा मित्र इंटर्नशिप कार्यक्रम व युवा वॉलेन्टियर्स का एक दिवसीय प्रशिक्षण पंचायत समिति फतेहपुर के सभागार में आयोजित किया गया। ब्लॉक सांख्यिकी अधिकारी रमेश कुमार शर्मा ने समस्त युवा वॉलिन्टियर्स को राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं की जानकारी घर-घर तक पहुंचाने के लिए प्रेरित किया ताकि सभी पात्र व्यक्तियों को सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सके। प्रशिक्षण का शुभारंभ रुपाराम जी सेन सामाजिक सुरक्षा अधिकारी फतेहपुर द्वारा अपने विभाग की प्रमुख जन कल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी देते हुए किया।

ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. दिलीप कुलहरि द्वारा चिकित्सा विभाग की मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, राजश्री योजना, निरोगी राजस्थान योजना के बारे में जानकारी प्रदान की। ब्लॉक मुख्य शिक्षा अधिकारी नरेन्द्र शर्मा द्वारा शिक्षा का अधिकार योजना बाल गोपाल योजना, मुख्यमंत्री निशुल्क पोशाक वितरण योजना के बारे में सविस्तार बताया गया। महिला एवं बाल विकास विभाग के चंदन शर्मा द्वारा विभागीय योजनाओं की जानकारी दी गई।

जिला स्तरीय कार्यालय से चिरंजीलाल सांखला एवं योगेन्द्र ने वालिन्टियर्स की कार्यप्रणाली की जानकारी दी। प्रशिक्षण कार्यक्रम में ब्लॉक के आरवाईएमपी रितेश चौधरी, साकिब एंव प्रमोद जांगिड द्वारा सोशल मीडिया कार्य के बारे में बताया गया। प्रशिक्षण में साख्यिकी विभाग से सुशीला कुमारी, सीमा चाहर एवं युवा वॉलेन्टियर्स मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button