सीकर जिले में 1625 टीमों का किया गठन
सीकर, सीडीइओ रामचन्द्र पिलानिंयां ने बताया कि राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल 12 से 16 सितम्बर तक ब्लॉक स्तर पर होंगे। इसको लेकर शिक्षा विभाग तैयारियों में जुटा हुआ है। ब्लॉक पर अब 12 सितम्बर से खेलों का शुभारम्भ हो जा रहा है जिनमें पंचायत की विजेता टीम खेलेगी और 22 सितम्बर से जिला स्तर पर होने वाली प्रतियोगिता में भाग लेंगी। ब्लॉक स्तर पर 10 हजार रूपये प्रतियोगिता के आयोजन के लिए, खेल सामग्री 3 सेट के लिए 6 हजार तीन सौ रूपये, भोजन के लिए 5 हजार 600 रूपये व अन्य व्यवस्था के लिए 3 हजार रूपये का बजट रखा गया है।
जिला खेल अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि सीकर जिले में 1625 टीमो का गठन किया गया है। जिले में सबसे ज्यादा 544 टीमें कबड्डी की बनाई गई हैं, शूटिंग बॉल 75, टेनिस क्रिकेट 368, खो-खो 221, वॉलीबॉल 361 ऑर हॉकी में 56 टीम गठित की गई है। उल्लेखनीय है कि 29 अगस्त को खेल दिवस पर चार दिन तक जिले की ग्राम पंचायतो में राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल प्रतियोगिता हुई थी। इसमें युवा, बुजुर्ग व महिला वर्ग ने काफी रूचि दिखाई थी। 22 से 25 सितम्बर तक जिला स्तर और 2 से 6 अक्टूबर तक प्रदेश स्तर पर यह प्रतियोगिता होंगी।
ब्लॉक स्तर पर छह खेल होंगेः
राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल में ब्लॉक स्तर पर 6 खेलो की 12 से 16 सितम्बर तक प्रतियोगिता होंगी। इसमें कबड्डी, खो-खो, वॉलीबॉल, हॉकी, टेनिस बॉल, क्रिकेट, शूटिंग वॉलीबॉल के मैच होंगे। सीडीइओ पिलानिंयां ने सीबीइओ को प्रतियोगिता के लिए खेल मैदान, भोजन, पानी, छायां व चिकित्सा सुविधा की माकूल व्यवस्था करने के लिए निर्देशित किया गया है।