आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग चूरू द्वारा
चूरू, राजीव गांधी युवा मित्र इन्टर्नशिप कार्यक्रम के तहत जिले में कार्यरत राजीव गांधी युवा मित्रों की एक दिवसीय जिला स्तरीय कार्यशाला व समीक्षा बैठक का आयोजन आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग चूरू द्वारा शुक्रवार को किया गया। मुख्य कार्यकारी अधिकारी हरी राम चौहान ने इस मौके पर कहा कि राजीव गांधी युवामित्र एक इन्टर्नशिप कार्यक्रम है जिसका मुख्य उद्देश्य राज्य सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजानाओं की जानकारी व लाभ आमजन तक पहुंचाना है। उन्होंने जनकल्याणकारी योजनाओं के संबंध में बताया कि किसी भी योजना का मुख्य उद्देश्य अन्तिम छोर पर मौजूद व्यक्ति तक लाभ पहुंचाना है, जिसमें राजीव गांधी युवामित्रों की महत्त्वपूर्ण भूमिका रहेगी। राजस्थान साहित्य अकादमी के अध्यक्ष दुलाराम सहारण ने राजीव गांधी युवामित्रों को सेवा भावना से कार्य करने पर जोर दिया। ब्लॉक सांख्यिकी अधिकारी हरीश शर्मा ने राजस्थान सरकार द्वारा संचालित पालनहार योजना, मुख्यमंत्री राजश्री योजना, इंदिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना, शुद्ध के लिए युद्ध व अन्य विभिन्न फ्लैगशिप योजनाओं के बारे में बताया व मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थय बीमा योजना में जिले में शत-प्रतिशत पंजीयन के लिए आमजन को प्रेरित करने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने इस योजना के अन्तर्गत मिलने वाले 5 लाख तक के दुर्घटना बीमा लाभ के बारे में आमजन को जागरूक करने के लिए भी कहा। ब्लॉक सांख्यिकी अधिकारी अजय कुमार तंवर ने जिले में शत-प्रतिशत जन आधार नामांकन हेतु वंचित परिवारों/सदस्यों का नामांकन करवाने हेतु आमजन को प्रेरित करने के निर्देश दिये। कार्यशाला में जिले में कार्यरत सभी राजीव गांधी युवामित्र व आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग के जिला व ब्लॉक स्तर के अधिकारी, कार्मिक उपस्थित रहे।