झुंझुनूताजा खबर

भड़ौन्दा खुर्द के राजपाल सिंह को मिला 9 योजनाओं में राहत का गारंटी कार्ड

झुंझुनू, राज्य सरकार की 10 जन कल्याणकारी योजनाओं में समाज के हर वर्ग के युवाओं, विद्यार्थियों, किसानों, मजदूरों सहित महिलाओं का ध्यान रखा गया है। बढ़ती महंगाई की मार से जनता को बचाने के लिए राज्य सरकार द्वारा प्रशासन गावों एवं शहरों के संग अभियान के साथ महंगाई राहत कैम्प लगाए जा रहे हैं। सोमवार को पंचायत समिति झुंझुनू की ग्राम पंचायत भड़ौन्दा खुर्द में आयोजित महंगाई राहत कैंप के दौरान ग्राम भड़ौन्दा खुर्द के राजपाल सिंह को 9 योजनाओं में राहत का पंजीकरण कर गारंटी कार्ड प्रदान किया गया l विकास अधिकारी राकेश जानू ने बताया कि राजस्थान सरकार द्वारा आयोजित किये जा रहे मंहगाई राहत कैम्प के तहत उन्हें मुख्यमंत्री निःशुल्क घरेलु बिजली योजना के तहत 100 यूनिट प्रतिमाह निःशुल्क बिजली, मुख्यमंत्री निःशुल्क कृषि बिजली योजना के तहत 2000 यूनिट प्रतिमाह निःशुल्क बिजली, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत 25 लाख रुपए का स्वास्थ्य बीमा, मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना में 10 लाख रुपए का दुर्घटना बीमा, मनरेगा में 125 दिन का रोजगार, इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना के अंतर्गत 500 रुपए में गैस सिलेंडर, न्यूनतम सामाजिक पेंशन योजना के तहत प्रतिमाह 1000 रूपए पेंशन, मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना के तहत दो दुधारू गौवंशीय पशुओं का प्रति पशु 40 हजार रुपये का बीमा कवर, मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपुर्णा फूड पैकेट योजना के तहत फुड पैकेट में दाल 1 किलो, चीनी 1 किलो नमक 1 किलो, मिर्च पाउडर 100 ग्राम, धनिया पाउडर 100 ग्राम, हल्दी पाउडर 50 ग्राम और 1 लीटर खाद्य तेल भी दिया जाएगा। गारंटी कार्ड विकास अधिकारी राकेश जानू, अतिरिक्त ब्लॉक प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी अशोक पूनिया, सरपंच प्रतिक्षा झाझरिया, सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग के जयकरण बुडानिया एवं ग्राम विकास अधिकारी बालूराम द्वारा प्रदान किया गया। राजपाल सिंह ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को महंगाई से राहत दिलाने के लिए धन्यवाद किया।

Related Articles

Back to top button