ग्राम हीरवास के
दांतारामगढ़,[लिखा सिंह सैनी] निकटवर्ती ग्राम हीरवास के राजपूत परिवार के 9 आर्मी जवान कर रहे है देश की रक्षा। बताया जा रहा है की हीरवास एक छोटा सा गांव हैं फिर भी इस गाँव में मानो देश भक्ति की भावना जैसे कूट कूट कर भरी हैं। गांव के शेखावत परिवार के बड़े बुजुर्गों व रिटायर्ड ऑफिसरों द्वारा अपने बच्चों को आर्मी के लिए मोटिवेट किया जाता हैं इसके बाद बच्चे बचपन से तैयारी करते है तथा मेहनत ओर उत्साह के साथ वो आर्मी सेवा करते हैं तथा नए लगे जवानों को लगने पर मोटिवेशन का श्रय परिवार के बड़े युवा आर्मी मॉटीवेटर जीवराज सिंह शेखावत पुत्र स्व: ठा. सा किशन सिंह को जाता हैं और बताया जा रहा हैं कि आर्मी का जज्बा इस परिवार में मानो जैसे कूट- कूट कर भरा है। और जैसे मानो आर्मी ओर देश की रक्षा इस परिवार का रिवाज बन गया हो। एक ही परिवार के 9 जवान हवलदार महावीर सिंह, हवलदार दयाल सिंह, सिपाही भवानी सिंह, सिपाही आनन्द सिंह, सिपाही अवतार सिंह, सिपाही कुलदीप सिंह , सिपाही सूर्य प्रताप सिंह, सिपाही ओमेन्द्र सिंह, सिपाही रमेश सिंह भारतीये सेना में सेवा दे रहे है ।