शत-प्रतिशत रहा परिणाम
झुन्झुनूं, अणगासर रोड़ पर गणपति नगर स्थित न्यू राजस्थान पब्लिक स्कूल में माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, राजस्थान, अजमेर द्वारा घोषित उच्च माध्यमिक विज्ञान वर्ग परीक्षा परिणाम में कक्षा 12 में होनहार एवं सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले प्रतिभाशाली विद्यार्थियो में प्रीति कुल्हरी पुत्री महेन्द्र कुमार 95 प्रतिशत, प्रियंका पुत्री मुखराम बुडानिया 94.80 प्रतिशत, अन्शु जांगिड़ पुत्री संजीव कुमार जांगिड़ 93.20 प्रतिशत, मंशा मीणा पुत्री रामफूल मीणा 92.40 प्रतिशत, रूचिका पुत्री रधुवीर सिंह 92 प्रतिशत, रामकेश गुर्जर पुत्र लक्ष्मण सिंह गुर्जर 91 प्रतिशत, ऋषिका चौधरी पुत्री राजेन्द्र सिंह 90.60 प्रतिशत को जिला परिषद सदस्य इंजी प्यारेलाल ढूकिया ने बधाई दी एवं भविष्य में भी ऐसे ही उत्कृष्ठ परिणाम देकर अपना, अपने परिवार व देश का नाम रोशन करने के लिए शुभकामनाऐं दी। संस्था संरक्षिका विनोद ढूकिया ने विद्यार्थियों को मिठाई खिलाकर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। संस्था सचिव इंजी. पीयूष ढूकिया ने बताया कि संस्थान में प्रविष्ठ विद्यार्थियों की संख्या 197 एवं परिणाम शत-प्रतिशत रहा तथा अन्य छात्र-छात्राओं को इनसे प्रेरणा लेने की बात कही। इस अवसर पर एकेडमिक डॉयरेक्टर डॉ. शिखा सहाय, प्राचार्य शुभकरण खीचड़, राकेश झाझडिया, सुशील सैनी, प्रहलाद सिंह, राम प्रताप, सुनील स्वामी, रधुवीर सिंह, अंकित, महेन्द्र कुमार एवं दिलीप सैनी आदि उपस्थित थे।