अपराधताजा खबरसीकर

राजू ठेहट गैंग के 5 -5 हजार रूपये के दो ईनामी बदमाश गिरफ्तार

गिरफ्तार बदमाश हत्या, लूट, अपहरण, पुलिस पर फायरिंग, सोने की तस्करी के आरोपी है

सीकर जिला पुलिस अधीक्षक गगनदीप सिंगला ने बताया कि राजू ठेहट गैंग के 5 -5 हजार रूपये के दो ईनामी बदमाशो को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार बदमाश हत्या , हत्या का प्रयास लूट, अपहरण, पुलिस पर फायरिंग,सोने की तस्करी के आदतन अपराधी है। उन्होंने बताया कि एस.सेंगाथिर महानिरीक्षक पुलिस जयपुर रैंज, द्वारा जिले में होने वाली गैंगवार की रोकथाम करने एवं सक्रिय अपराधियों की धरपकड़ के लिए निर्देश प्राप्त हुये। घटना की गंभीरता व संवेदनशीलता को देखते हुये जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीकर देवेन्द्र कुमार शर्मा के मार्गदर्शन में रामावतार सोनी पुलिस उप अधीक्षक नीमकाथाना व कमल सिंह चौहान, पुलिस उप अधीक्षक सीकर ग्रामीण के नेतृत्व में पवन कुमार चौबे थानाधिकारी पुलिस थाना रानोली, नरेन्द्र कुमार थानाधिकारी पुलिस थाना पाटन, मनीष कुमार शर्मा प्रभारी साईबर सैल सीकर , रिछपाल सिंह सउनि थाना रानोली, नरेश कुमार हैकानि. 865, विरेन्द्र सिंह है.कानि. सीओ कार्यालय नीमकाथाना सीकर, बहादूर सिंह है. कानि. सीओ कार्यालय नीमकाथाना सीकर, अनिल कुमार कानि. 1096 थाना रानोली, कमलेश कुमार कानि. 1085 थाना रानोली, मुकेश कुमार कानि. 904 थाना रानोली , मुकेश कुमार कानि. 1116 थाना रानोली, ओमप्रकाश कानि. 438 पुलिस थाना पाटन, कुलवीर कानि. 250 पुलिस थाना पाटन, अंकुश कानि. साईबर सैल, राकेश कानि. साईबर सैल सीकर की अलग-अलग टीमों का गठन किया गया।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि वारदात का खुलासा के लिए गठित टीमों द्वारा जिला एवं जिले के बाहर अपराधियों के ठिकानों पर दबिशें दी गई। वैज्ञानिक व तकनीकी पद्धती, स्थानीय मुखबीर के माध्यम से वारदात में शामिल अपराधियों के ठिकानों का पता लगाया गया। 30 जुलाई 2019 को साईबर सैल प्रभारी मनीष कुमार शर्मा ने सुचना दी कि मुकदमा नं. 221/19 में वांछित आरोपी ओमप्रकाश उर्फ ओमी पुत्र भानाराम जाट उम्र 22 साल निवासी सामोता की ढाणी शिवपुरा पुलिसथाना श्रीमाधोपुर व याशवन्त पुत्र कालुराम जाति जाट उम्र 20 साल निवासी रूडावाली ढाणी तन जयरामपुरा पुलिस थाना श्रीमाधोपुर जिला सीकर एक बोलेरों कैम्पर नं. आरजे 23 जीबी 5096 से खण्डेला की तरफ आ रहे हैं जिनके पीछे थानाधिकारी थाना रानोली मय जाप्ता, सीओ नीमकाथाना मया जाप्ता द्वारा वारदात में शामिल ईनामी बदमाशों का लगभग 30 किलोमीटर पीछा कर चारों तरफ से घेरकर बमुश्किल वारदात में काम में ली गई बोलेरों कैम्पर नं. आर जे 23 जीबी 5096 के साथ दोनों ईनामी बदमाशों को पकडा गया। महेन्द्र मावलिया निवासी नांगल अभयपुरा ने उक्त आरोपितयों ओमप्रकाश पर उसके घर में घुसकर धारदार हथियार से हमला किया था, जिस रंजिश के कारण ओमप्रकाश ने फायरिंग की घटना कारित की । अभियुक्तों से गहन पूछताछ की जा रही है, जिसमें ओर भी कई प्रकरणों में खुलासा होने की संभावना है। पुलिस अधीक्षक सिंगला ने बताया कि वारदात का खुलासा कर अपराधियों को पकडने का कठिन परिश्रम करने वाली पुलिस टीम द्वारा प्राप्त की गई सफलता पर उनको पुरस्कृत करने के लिए राज्य सरकार को प्रस्ताव भिजवाया जायेगा।

Related Articles

Back to top button