चुरूताजा खबर

राज्य सरकार किसान हितों के प्रति संवेदनशील – मेघवाल

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ने बांटे 12 लाख के चैक

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री मा. भंवरलाल मेघवाल ने कहा है कि राज्य सरकार किसानों के हितों के प्रति विशेष रूप से संवेदनशील है। यही वजह है कि कृषक ऋण माफी जैसी योजना के जरिए लाखों किसानों का कर्ज माफ किया है। वे आज सोमवार को सुजानगढ़ कृषि उपज मंडी समिति में राजीव गांधी कृषक साथी योजनान्र्तगत चैक वितरण कार्यक्रम में किसानों से बात कर रहे थे। उन्होंने इस दौरान 7 जनों को 12 लाख 5 हजार रुपए के चैक वितरित किए। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने गांव, गरीब और किसानों के लिए अनेक योजनाएं चालू कर रखी हैं, जिनका लाभ अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचे, यह हम सभी को देखना चाहिए। मेघवाल ने कृषि एवं फल व सब्जी मंडी आने वालों की सुविधा के लिए मंडी परिसर में 50 लाख की लागत से आधुनिक शौचालय बनाने का आश्वासन दिया। मंडी सचिव प्रेम प्रकाश यादव ने बताया कि कार्यक्रम में 6 जनों को 2- 2 लाख तथा एक जने को पांच हजार रुपए की सहायता राशि प्रदान की गई। इस अवसर पर प्रधान गणेश ढाका, विद्याधर बेनीवाल, राधेश्याम अग्रवाल, व्यापार मंडल अध्यक्ष प्रदीप तोदी मंचासीन थे। इस अवसर पर उप सभापति बाबूलाल कुलदीप, धर्मेंद्र कीलका, भागुराम सारण, रतनसिंह साण्डवा, विकास सारण, भागीरथ डूकिया, सालासर के नायब तहसीलदार श्रवण कुमार, बिजली विभाग के अधिशाषी अभियंता सहित अनेक लोग उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button