परमहंस दिव्यांग सेवा समिति चिडावा के
चिड़ावा, जोधपुर में आयोजित हो रही 10 पेरा राज्य स्तरीय चैम्पियनशिप राजस्थान में झुंझुनूं जिले से परमहंस दिव्यांग सेवा समिति चिडावा से जोधपुर में 20 दिव्यांग खिलाडीयो ने भाग लिया। ये वह खिलाडी हैं जो परमहंस दिव्यांग सेवा समिति चिडावा मे 1 दिसम्बर 2019 को विश्व विकलांग दिवस पर परमहंस दिव्यांग सेवा समिति चिडावा की तरफ से चिडावा में जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लिया था। अब परमहंस दिव्यांग सेवा समिति चिडावा ने इन्हे स्टेट लेवल में खेलने के लिए भेजा है। टीम को राष्ट्रीय पेरा खिलाडी एवं राजस्थान पेरा ताइक्वांडो चैम्पियनशिप सचिव अरूण कुमार दाधिच अपने साथ ले कर गये हैं। खिलाडी दया सिंह, सुरेन्द्र कुमार, दौलत, देवेंद्र सिंह, राकेश, कुलदीप राव, सुरेश झाझडीया,संदीप मीणा, सुरेश, संदीप शेखावत, जुबेर खान, सचिन वर्मा,पिंकी, आनंद सिंह, मनीष सोमरा आदी खिलाडी हिस्सा ले रहे हैं है। साथ में संगठन अध्यक्ष होशियार सिंह, व्यवस्थापक समुन्दर सिंह, शाले मोहम्मद, आदि खिलाडीयो के साथ में है। अब तक 100 मी रेस में सुरेन्द्र भोमपुरा गोल्ड मेडल, संदीप मीणा खेमू कि ढाणी गोल्ड मेडल 1500 मी रेस, 100 मी रेस पिंकी कुलोठ गांव सिल्वर मेडल, आनंनद सिह चंवरा गावं सिल्वर मेडल 100 मी रेस में जीते है तथा प्रतियोगिता अभी जारी है।