अलवर में चल रही 47 वीं राज्य स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता
चूरू, अलवर में चल रही 47 वीं राज्य स्तरीय मंत्रालयिक शिक्षा विभागीय खेल कूद एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता 2019 में चूरू के कर्मचारियों की ओर से बेहतरीन प्रदर्शन किया जा रहा है। शारीरिक शिक्षक सफी मोहम्मद गांधी ने बताया कि शनिवार को फुटबॉल में चूरू मंडल का मुकाबला कोटा मण्डल से हुआ, जिसमें चूरू मंडल ने कोटा मण्डल को 2-1 से हराया। चूरू मण्डल फाइनल राउंड में पहुंच चुकी है। कबड्डी में जयपुर को हरा कर चूरू ने 29-24 के अंतर से फाइनल जीता। ऊंची कूद में चूरू के सुरेंद्र प्रथम, सुभाष द्वितीय, त्रिपद में सुभाष द्वितीय, नवीन तृतीय, भाला फैंक में नवीन तृतीय रहे। वॉलीबॉल में अजमेर को फाइनल में हरा कर चूरू 3-0 से जीता। शॉट पुट में मुकेश प्रथम, लम्बी कूद में दीपक प्रथम रहे। इसी प्रकार चार गुना सौ में चूरू के खिलाड़ी प्रथम रहे। इस दौरान जिस खेल प्रभारी उप जिला शिक्षा अधिकारी धर्मपाल धांधू, अशोक आलड़िया शा. शिक्षक, ओमप्रकाश सिंहाग व.शा. शिक्षक, सफी मोहम्मद गांधी, मदनलाल झूरिया आदि टीम प्रभारी के रूप में टीम के खिलाड़ियों के साथ उपस्थित रहे। चूरू मंडल के 134 खिलाड़ी यहां भाग ले रहे हैं। कबड्डी, फुटबॉल, हैंडबॉल, टेबल टेनिस, बैडमिंटन, एथलेटिक्स, कैरम, शतरंज, संस्कृति आदि प्रतियोगिताओं में महिला-पुरूष खिलाड़ी भाग ले रहे हैं ।