एसपी गौरव यादव ने पत्रकार वार्ता में बताया
राज्य स्तरीय पुलिस दिवस समारोह 27 मई को जिला मुख्यालय पर आयोजित होगा जिसमें विभिन्न कार्यक्रम आयेाजित होंगे। एसपी गौरव यादव ने पत्रकार वार्ता में बताया कि पुलिस दिवस पर होने वाले कार्यक्रमों का आज शुक्रवार से शुभारंभ किया गया। पहले दिन संायकाल को थानो में विशेष खाना का आयोजन किया गया जिसमें जिले के सभी वृत्ताधिकारीयों ने अपने सर्किल के एक थाने का विजिट किया एवं स्टाफ से विचार विमर्श कर साथ में खाना खाया। एसपी ने बताया की 25 मई को सभी थाना व रिर्जव पुलिस लाईन पर मेंहदी एवं रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन होगा तथा साफ-सफाई व हथियारों की सफाई भी की जाएगी। वहीं 26 मई को सुबह साढ़े 5 बजे से 12 किमी. की साईकिल दौड़ का आयोजन होगा जो रिर्जव पुलिस लाईन से शुरू होकर रेलवे स्टेशन, पीरूसिंह सर्किल, शहीद पार्क, रोड़वेज डिपो, शहीद कर्नल जेपी जानू स्ूकल, गांधी चौक, अग्रेसन सर्किल, बीड चैक पोस्ट से वापिस अग्रेसन सर्किल, पंचदेव मंदिर, गोलाई मोड़, गुढ़ा मोड़, बाकरा मोड़, पीरूसिंह सर्किल, रेलवे स्टेशन से पुलिस लाईन पर समापन होगा। इस दौड़ में टॉप पंाच आने वाले प्रतियोगियों को मैडल व प्रमाण पत्र वितरित किया जाएगा। इसी दिन सुबह 8 बजे पुलिस लाईन में पुलिस दृष्टिकोण आधारित बच्चों का पेंटिंग कम्पीटिशन होगा एंव सांय साढ़े 6 बजे ओपन थियटर में मूवी शो होगा जिसमें पुलिस कर्मचारियों के परिजन देंखगे। 27 मई को मुख्य समारोह होगा जिसमें सुबह साढ़े 6 बजे पुलिस लाईन पर सेरेमोलियल परेड का आयोजन होगा। परेड के बाद पुलिस प्रदर्शनी होगी जिसमें जिला पुलिस के उल्लेखनिय कार्य व उपलब्धियों, नवाचारों को प्रदर्शित किया जाएगा। सुबह साढ़े 7 बजे जिला मुख्यालय पर पदस्थापित सभी पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों का हैल्थ चैकअप आंख, शुगर बीपी आदि का किया जाएगा। वहीं संायकाल रिर्जव पुलिस लाईन में शान ए पुलिस संास्कृतिक कार्यक्रम का आयेाजन होगा तथा पुरस्कार वितरण होगा।