न्यू राजस्थान बालिका पी.जी. महाविद्यालय में
झुन्झुनूं , स्थानीय गणपति नगर स्थित न्यू राजस्थान बालिका पी.जी. महाविद्यालय में एन.एस.एस. की दोनों इकाइयों के संयुक्त तत्वाधान में राखी बनाओं प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें स्वयंसेविकाओं ने बढ-चढकर हिस्सा लिया। स्वयंसेविकाओं ने ऊन, तिल्ली, चावल, मोती, धागे आदि के प्रयोग से सुंदर राखियां बनाई। जिसमें नमिता पुत्री नेमीचन्द ने प्रथम, पूजा पुत्री छोटूराम द्वितीय व ललिता पुत्री सत्यवीर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। जिला परिषद सदस्य इंजी. प्यारेलाल ढूकिया ने स्वयंसेविकाओं की कलात्मकता की सराहना की। संस्था सचिव इंजी. पीयूष ढूकिया ने विजेताओं को पुरस्कृत किया। राष्ट्रीय स्वाभिमान जागरण सप्ताह के दौरान गणतंत्र दिवस के पूर्व स्वयंसेविकाओं ने राष्ट्रनिर्माण व देशभक्ति पर विचार व्यक्त किये। स्वयंसेविका प्रियंका, मोनिका शर्मा, यास्मीन ने काव्य-पाठ के माध्यम से राष्ट्रप्रेम का संदेश दिया। एकेडमिक डायरेक्टर डॉ शिखा सहाय, प्राचार्या डॉ. सुमन जानू ने स्वयंसेविकाओं को प्रोत्साहित किया व उनकी कलात्मकता, विचाराभिव्यक्ति की सराहना की। इस अवसर पर एन.एस.एस.प्रभारी डॉ. रिया, सुमन चौधरी स्टाफ व स्वयंसेविकाएं उपस्थित रही।