झुंझुनूताजा खबर

न्यू राजस्थान में मनाया रक्षाबंधन

विद्यार्थियों की ‘‘राखी मेकिंग’’ प्रतियोगिता करवाई गई

झुन्झुनूं, स्थानीय न्यू राजस्थान पब्लिक स्कूल में आज रक्षाबंधन का त्यौहार हर्षपूर्वक मनाया गया। एकेडमिक डायरेक्टर डॉ. शिखा सहाय ने बताया कि सीनियर ग्रुप के जिसमें आरिश पुत्र आरिफ खान ने प्रथम स्थान, दिव्या पुत्री संजय गुप्ता ने द्वितीय स्थान, पुजा पुत्री मुकेश एवं सुप्रिया पुत्री दलीप ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार जूनियर ग्रुप के विद्यार्थियों की ‘‘कार्ड मेकिंग’’ प्रतियोगिता करवाई गई जिसमें खुशी पुत्री संजीव ने प्रथम स्थान, ख्वाईश पुत्री वाहिद ने द्वितीय स्थान एवं जतिन पुत्र सुनील ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। विद्यालय की छात्राओं ने वृक्षों को भी राखी बाँधी ताकि वो भी पर्यावरण को शुद्ध रखकर हमारी रक्षा करें। किड्स ग्रुप की नन्ही-नन्ही छात्राओं ने छात्रों के तिलक लगाकर राखी बाँधकर को पर्व मनाया। विजेता छात्र-छात्राओं को सम्मानित करते हुए भाजपा जिला उपाध्यक्ष प्यारेलाल ढूकिया ने कहा कि रक्षा बन्धन एक पावन पर्व है जिसमें भाई-बहन के पवित्र रिश्ते कि रक्षा के लिए रक्षासूत्र बाँधने की वर्षों से परम्परा है। संस्था संरक्षिका विनोद ढूकिया ने विजेता छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए अन्य विद्यार्थियों को इनसे प्रेरणा लेने के लिए कहा। इस अवसर प्रधानाचार्य वन्दना जांगिड़ समस्त स्टाफ सदस्य उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button