चूरू, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के निर्देशानुसार रविवार को राज्य सरकार की ओर से रक्षाबंधन के अवसर में देश के लिए प्राण न्यौछावर करने वाले वीर शहीदों की वीरांगनाओं का सम्मान किया गया तथा उन्हें मुख्यमंत्री की ओर से भेजी गई भेंट टोकरी प्रदान की गई। जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कैप्टन कंवर दलीप सिंह ने बताया मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा द्वारा भारत माता की रक्षा के लिये प्राण न्यौछावर करने वाले सैनिकों के रक्षाबंधन पर्व पर सम्मान के निर्देश प्रदान किए गए हैं। उन्होंने बताया कि इस दौरान राज्य सरकार की ओर से भेजी गई भेंट टोकरी वीरांगनाओं को भेंट की गई, जिसमें 2100 रुपए नकद, शॉल, श्रीफल, मिठाई एवं मुख्यमंत्री का संदेश आदि शामिल है। जिले की जीवित 67 शहीद वीरांगनाओं व वीर माताओं को मुख्यमंत्री द्वारा यह भेंट टोकरी भेजी गई है। चूरू के विधायक हरलाल सहारण, अतिरिक्त जिला कलक्टर उत्तम सिंह शेखावत, कैप्टन (नेवी) कंवर दलीप सिंह, पराक्रम सिंह ने उपस्थित शहीद वीरांगना कौशल्या देवी, नियामत, केसर कवंर, ओम कंवर, सायर कंवर, ममता कंवर, किरण कंवर, शहनाज का सम्मान किया गया। शेष वीरांगनाओं का भी विभाग की ओर से सम्मान किया जा रहा है।